Move to Jagran APP

राजीव गाधी का भावपूर्ण स्मरण

जागरण संवाददाता, हाथरस : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी

By Edited By: Published: Fri, 22 May 2015 12:44 AM (IST)Updated: Fri, 22 May 2015 12:44 AM (IST)
राजीव गाधी का भावपूर्ण स्मरण

जागरण संवाददाता, हाथरस : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी पुण्यतिथि पर बागला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए। विचार गोष्ठी भी हुई।

loksabha election banner

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यालय पर हुई गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित ने की व संचालन डॉ. मुकेश चंद्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव श्यौराज जीवन, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश राज जीवन, योगेश कुमार ओके, अवधेश बख्शी, डा. रवींद्र शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाठक, प्रवीन चौहान, यूनुस खान, श्याम सुंदर कौशिक, उमाशंकर उपाध्याय, प्रभा शंकर शर्मा, अजीत गोस्वामी, कपिल ¨सह, श्रीराम यादव, रुपेश साहिल, भगवान, राजकुमार शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, डीपी शर्मा, अशोक कुमार गौतम, राजेश गोस्वामी आदि मौजूद थे।

शहर कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर काव्य व विचार गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव श्यौराज जीवन ने कहा कि स्व. राजीव गांधी देश को 21वीं सदी की ओर ले गए। प्रदेश के संगठन मंत्री राजेश राज जीवन, प्रदेश सचिव ब्रह्मादेव शर्मा ने विचार व्यक्त किए। शहराध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि जब तक मधुगढ़ी स्थित पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा नहीं लगाई जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मामले में शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 10 दिन में कार्रवाई न होने पर एक जून से पालिका परिसर में धरना दिया जाएगा। आशु कवि अनिल बौहरे वासुदेव उपाध्याय, श्याम बाबू ¨चतन, कवित्री मोनी देहलवी ने काव्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। एएस पौनियां, आरके राजू, जेपी पांडे, संजय बाल्मीकि, जीतेंद्र शर्मा, बौबी यादव, बबलू पाराशर, संतोष कश्यप, साकिब अली, एनपी पिप्पल, ललतेश गुप्ता, पन्ना लाल, डॉ. रमन गुप्ता, चंद्रप्रकाश पुलंद, सीएल वाष्र्णेय, गिर्राज ¨सह गहलौत, महेश बाबू गुप्ता, अशोक कुमार गौतम, कपिल नरुला, शील प्रकाश माहेश्वरी, संदीप कश्यप आदि मौजूद थे। संचालन कृपेंद्र ¨सह चौहान ने किया।

सहपऊ : नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय आजाद भवन पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैसवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में महावीर प्रसाद गुरु, कुंवरजी लाल आर्य, महेश माथुर, मंगा बौहरे, राजकुमार जैसवाल, मनीष जैसवाल, वाचाराम, दुर्गाशरण गुप्ता, ओमप्रकाश चौधरी व शिवनन्दन शर्मा आदि मौजूद थे।

सिकंदराराऊ : यशोदा भवन स्थित काग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ काग्रेस नेता अनिल वाष्र्णेय ने की व संचालन काग्रेस नगराध्यक्ष इश्त्याक अहमद सैफी ने किया। सेवादल जिला चीफ जगतवर्ती पाठक ने कहा कि राजीव जी ही देश में कंप्यूटर युग ले कर आए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जहीरूद्दीन पीरजादा, मुनेश चतुर्वेदी, जिला सचिव फकीर मुहम्मद अब्बासी, सुभाष पाराशर, संतोष वाल्मीकि, हीरो हाफिज, अब्दुल रज्जाक ओके, शहनाज बानो, अंसाफ खा, मुहम्मद इरशाद, गुड्डी, कुवंरपाल, नन्नू खा अब्बासी, चाद खा, अक्षय कुमार, कालू यादव, अनीसा बेगम, प्रशात कुमार, आशिया बेगम आदि थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.