Move to Jagran APP

रंगीला भारत रैली ने मनमोहा

जागरण संवाददाता, हाथरस : सोमवार को डीपीएस हाथरस ने अपने सहयोगी डीपीएस सिविल लाइन, डीपीएस सीनियर ¨वग

By Edited By: Published: Wed, 28 Jan 2015 12:07 AM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 12:07 AM (IST)
रंगीला भारत रैली ने मनमोहा

जागरण संवाददाता, हाथरस : सोमवार को डीपीएस हाथरस ने अपने सहयोगी डीपीएस सिविल लाइन, डीपीएस सीनियर ¨वग व जूनियर ¨वग अलीगढ़ के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस पर पहली बार रंगीला भारत सांस्कृतिक रैली निकाली गई। रैली में देश की सभ्यता, भारतीय संस्कृति व त्योहारों को सतरंगी छटा बिखेरता हुआ भारत को देशभक्ति, एकता, शांति और समर्पण का संदेश दिया।

prime article banner

रैली का शुभारंभ पुरानी कलक्ट्रेट से एसपी दीपिका तिवारी ने किया। जो रामलीला ग्राउंड, बागलामार्ग, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, मैडू गेट चौराहे पर पहुँची जहां पर डीएम शमीम अहमद ने सलामी ली गई। चक्की बाजार, पुरानी सब्जीमण्डी चौराहा, नयागंज, पत्थर बाजार, नजिहाई बाजार,घण्टाघर, बेनीगंज, रामलीला ग्राउंड होती हुई पुन: पुरानी कलक्ट्रेट पहुंची।

अभूतपूर्व सांस्कृतिक रैली में सीना ताने, अनुशासन, संयम, नई उमंग के साथ छात्र और छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए कदम से कदम मिलाते चल रहे थे। डीपीएस के 1500 छात्र छात्राओं ने परेड व सांस्कृतिक पेश कस की।

प्रधानाचार्या डॉ.नीरू सुमन ने बताया कि रैली में अठारह झांकियां के अतिरिक्त एक झांकी बराक ओबामा और नरेन्द्र मोदी की है। पहली झांकी गणेश चतुर्थी, दूसरी पोंगल, तीसरी होली, चौथी गोवा कार्निवल, पाचवीं बैसाखी, छठवीं रथयात्रा पुरी, सातवीं ईद, आठवीं बिहू, नौवीं लद्दाख मास्क फेस्टिवल, दसवीं राजस्थान का गणगौर महोत्सव, ग्यारहवीं कृष्ण जन्माष्टमी, बारहवीं पतंगोत्सव, तेरहवीं नवरात्रि डांडिया गुजरात, चौदहवीं जैन दशलक्षण पर्व, पंद्रहवीं ओणम, सोलहवीं बंगाल की दुर्गा पूजा, सत्रहवीं दीपावली महोत्सव, अठारहवीं क्रिसमस झांकियों शामिल रहीं।

डीएम शमीम अहमद खान ने रैली की सराहना की। एसपी दीपिका तिवारी,डीआईओएस जितेन्द्र कुमार,बीएसए देवेन्द्र गुप्ता व नगर पालिका अध्यक्ष डॉली माहौर का किया। विद्यालय के संरक्षक पवन जैन, प्रो-वाइस चेयरमैन स्वप्निल जैन, श्रीमती प्रिया जैन, मंगलायतन के निर्देशकअशोक लुहाडिय़ा, रिषभ जैन सीईओ टीम मेम्बर, श्रीमती नीना नेवार प्रधानाचार्या डीपीएस सिविल लाइन, श्रीमती पल्लवी उपाध्याय प्रधानाचार्या,चन्द्रशेखर उप-प्रधानाचार्य डीपीएस अलीगढ़ व विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीरू सुमन आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.