Move to Jagran APP

दो मौतों से मचा कोहराम

By Edited By: Published: Wed, 17 Sep 2014 01:02 AM (IST)Updated: Wed, 17 Sep 2014 01:02 AM (IST)
दो मौतों से मचा कोहराम

संवाद सहयोगी, हाथरस : विद्युत पोल से करंट लगने से होम्योपैथिक चिकित्सक की मौत हो गई। उधर, इगलास में विषाक्त का सेवन करने से अधेड़ की मौत हो गई।

loksabha election banner

रामकुमार (45) पुत्र हरीशंकर निवासी साकेत कालोनी होम्योपैथी चिकित्सक थे। मंगलवार की सुबह रामकुमार टहलने के लिए घर से निकले। रास्ते में घर के सामने स्थित विद्युत पोल पर उन्होंने हाथ रख दिया। पोल में जबरदस्त करंट आ रहा था। तेज झटके साथ वे सड़क पर जा गिरे और अचेत हो गए। करंट लगने की जानकारी पर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। परिजन व पड़ोसी आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। इधर मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग को इसका जिम्मेदार ठहराया। इस लापरवाही पर लोग आक्रोशित थे। मृत चिकित्सक का पोस्टमार्टम कराया गया है। उधर, विद्युत विभाग के एसई आरपीएस तोमर ने कहा कि विद्युत पोल में करंट नहीं आया था। डिश की केबल में करंट आने से यह हादसा हुआ।

दूसरी मौत जहर खाने से हुई। इगलास के गांव अखैपुर निवासी कन्हैयालाल (50) पुत्र उदयराम ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। बताते हैं कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान थे। हालातों से तंग आकर सोमवार की रात कन्हैयालाल ने विषाक्त का सेवन कर लिया। इससे हालत बिगड़ने लगी। कन्हैयालाल लगातार उल्टियां करने लगे। घर पर केवल पत्नी व बच्चे थे। अचानक हालत बिगड़ने से उनके हाथ-पैर फूल गए। पड़ोसियों की मदद से कन्हैयालाल को नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां कोई फायदा नहीं हुआ। तड़के उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी स्थिति सुधरती नहीं दिखी। अस्पताल में कन्हैयालाल को होश नहीं था। परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाथरस गेट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने जहर खाने की वजह नहीं बताई। बताते हैं कि वह आर्थिक तंगी के कारण परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.