Move to Jagran APP

महासमर-इशारों में छलकाया हिंदुत्व का प्याला

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 12:54 AM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 12:54 AM (IST)
महासमर-इशारों में छलकाया  हिंदुत्व का प्याला

जागरण संवाददाता, हाथरस : प्रखर हिंदुत्व पर दहाड़ने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी अमित शाह इस मुद्दे पर बेहद शांत नजर आए। बस इशारों में ही हिंदुत्व का प्याला छलकाया, मगर श्रोता समझ गए और मचल उठे। यही वजह रही कि मात्र दस मिनट के भाषण के दौरान भारत माता के जयघोष और नरेंद्र मोदी के नारे कई बार गूंजे।

loksabha election banner

अमित शाह के यहां आगमन का समय सुबह 11 बजे निर्धारित था, मगर उनका हेलीकॉप्टर दो घंटा 50 मिनट विलंब से दोपहर 1.50 बजे बागला कालेज के मैदान में उतरा। पांच मिनट मंच तक आने और स्वागत सत्कार में लगे। ठीक 1.55 बजे माइक संभाला और 2.10 बजे वाणी को विराम दे मंच से उतर लिए। इस पंद्रह मिनट के भाषण में उन्होंने सबसे पहले विलंब के लिए क्षमा याचना की, फिर इशारा किया कि आप सब जानते हैं कि मैं क्या संदेश देने आया हूं। उनके बस इतना कहने भर से सभा स्थल भारत माता के जयकारों से गूंज ऊठा। फिर अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगे। इस बीच जय श्रीराम का घोष भी जमकर हुआ। भाषण के बीच भारतीय सैनिक का देश की सीमा से सिर कलम कर पाकिस्तान ले जाने का मसला पूरी ताकत से उछालकर हिंदुओं के खून में उबाल ला दिया। यहां तक कह डाला कि वह सैनिक कहीं दूर का नहीं, अपितु आपके ही पड़ोसी जनपद मथुरा का था। इस दौरान भीड़ ने भारत माता के जमकर जयकारे लगाए। मौका देख तपाक से बोले कि मोदी के पीएम बनने के बाद पाकिस्तान यह दुस्साहस नहीं कर सकता। केंद्र सरकार पर वार किया कि जो सीमा सुरक्षित नहीं रख सकते उन्हें सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं। पब्लिक के उद्वेग को उन्होंने इस दौरान जमकर भुनाया। खुद ही भारत माता की जय बुलवाया और अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए। तपाक से यह भी कहा कि भाजपा देशभक्तों की टोली है। भाजपा जाति-मजहब की राजनीति नहीं करती। इस तरह की राजनीति का दोष उन्होंने सपा और बसपा पर मढ़ा। राष्ट्र के गौरव की रक्षा के लिए एक ही विकल्प सुझाया भाजपा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.