Move to Jagran APP

मोदी का खौफ दिखाकर मांगा वोट

By Edited By: Published: Sat, 19 Apr 2014 12:21 AM (IST)Updated: Sat, 19 Apr 2014 12:21 AM (IST)
मोदी का खौफ दिखाकर मांगा वोट

जागरण संवाददाता, हाथरस : बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नरेंद्र मोदी का खौफ दिखाकर मुसलमानों को रिझाया। कहा कि वे बंटे नहीं, बल्कि नरेन्द्र मोदी व भाजपा को केन्द्र में आने से रोकें। मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश सांप्रदायिक दंगों की चपेट में होगा। कांग्रेस ने दलितों व मुस्लिमों को कुछ नहीं दिया। सपा के शासन काल में दंगे हुए। बसपा ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर चलकर देश का उत्थान करेगी।

loksabha election banner

मायावती शुक्रवार को मथुरा के राया रोड स्थित गोसना में विशाल जनसभा में बोल रही थीं। यहां उन्होंने हाथरस के बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी व मथुरा के प्रत्याशी पं.योगेश कुमार द्विवेदी के लिए वोट मांगे। कहा कि आज प्रदेश की अस्सी सीटों पर बसपा अकेले लड़ रही है। बसपा ने 17 एससी, 19 मुस्लिम व अकेले ब्राह्मण समाज के 21 लोगों को टिकट दिया है। आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा राज्य कांग्रेस ने किया। दलितों व मुसलमानों को क्या दिया, सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां पूंजीपतियों, सेठों के धन पर चुनाव लड़कर उनके दबाव में काम करती हैं। बसपा आम लोगों के सहयोग से सत्ता में आती है। इसलिए किसी का दबाव नहीं होता। सर्व समाज के उत्थान व विकास के लिए बसपा को मजबूत करना होगा।

उन्होंने कहा कि सपा के राज्य में कानून का नहीं गुंडे, माफिया का राज है। दंगे हो रहे हैं। लूट हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। मुजफ्फनगर के दंगे में सुप्रीम कोर्ट भी सपा को दोषी मान चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी केंद्र में सरकार बनाने का स्वप्न देख रहे हैं और बार-बार यूपी की सभाओं में प्रदेश की हालत सुधारे जाने की बात कह रहे हैं। भाजपा जब छह साल सरकार में रही तब यूपी की हालत नजर नहीं आई। किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। भाजपा यदि सरकार में आई तो फिर से आयोग बनाकर संविधान में बदलाव करके दलितों व पिछड़ों के नौकरी, शिक्षा के अधिकार को समाप्त कर देगी। इसलिए एकजुट हो जाएं। फिल्मी कलाकार के चक्कर में न पड़े। उन्होंने हाथरस से मनोज सोनी व मथुरा से योगेश द्विवेदी को जिताने की अपील की।

इससे पूर्व हाथरस प्रत्याशी मनोज सोनी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रतीक चिह्न के रूप में हाथी भेंट किया। इस मौके पर जोनल को-आर्डीनेटर सुनील चित्तौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष रामवती बघेल, पूर्वमंत्री ठा.जयवीर सिंह, चौधरी लक्ष्मी नारायण, हाथरस विधायक गेंदालाल चौधरी, एमएलसी मुकुल उपाध्याय, दिनेश देशमुख, ब्रज मोहन राही, लल्लन बाबू, चौधरी धर्मवीर सिंह, ओमकार सिहं वर्मा, जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा, डा.अकील अहमद कुरैशी, राजबहादुर सिंह, मुकेश दीक्षित, केके दीक्षित, दिनेश शर्मा, ओपी शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.