Move to Jagran APP

महासमर-मतदान करके दिखाएं राष्ट्र प्रेम

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 01:25 AM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 01:25 AM (IST)
महासमर-मतदान करके दिखाएं राष्ट्र प्रेम

जागरण संवाददाता, हाथरस : डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी प्रलोभन अथवा दबाव में आए बिना 24 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करके राष्ट्र प्रेम उजागर करें।

loksabha election banner

बुधवार को शहर के रामलीला ग्राउण्ड चौराहा पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डीएम ने जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता जाहिर की। सभी मतदाताओं से अपील की कि स्वविवेक से मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती और लोकतंत्र के प्रति आस्था व्यक्त करने के लिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें।

डीएम ने इस मौके पर मौजूद लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प भी कराया। एडीएम उदयीराम ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे 24 अप्रैल को अपने सारे जरूरी काम छोड़कर पहले मतदान करें।

इस मौके पर पं.सुरेश चन्द्र मिश्रा, ज्ञानी हरपाल सिंह ग्रंथी, मौलाना मसूद आलम नूरी, वरिष्ठ पत्रकार लालता प्रसाद जैन, जगदीश लवानिया, अजय भारद्वाज एडवोकेट, अनिल बौहरे आदि ने भी 24 अप्रैल को रिकार्ड मतदान करके देशभर में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड कायम करने की अपील की।

स्वीप के नोडल अधिकारी/डायट प्राचार्य डा. हरवंश सिंह तथा उनके नेतृत्व में करीब एक दर्जन कैम्पस एम्बेसडर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मतदान करने के लिए शपथ पत्र भरवाये। संचालन सचिन उपाध्याय एवं अतुल आधीवाल ने किया। मदन मोहन, देवी सिंह निडर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, युवा मतदाता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। कस्तूरबा गाधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गीत प्रस्तुत किया।

सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के द्वारा एक मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन गाव निहालपुर में किया गया। इसमें लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। समिति के सचिव महेश यादव संघर्षी ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग उत्साह के साथ अपना योगदान दें। 24 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करें। इससे देश के सबसे मजबूत लोकतंत्र में सासद को चुनने का मौका मिलेगा। मतदान के दिन सभी कायरें को छोड़कर मतदान करने जरूर जाएं।

अध्यक्षता हरपाल सिंह यादव ने व संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर महावीर मल्ल, संजीव, वीरपाल, डा. सुरेन्द्र चन्द्र, रमेश, राकेश, मनोज, अश्वनी यादव, हसरूददीन, नत्थू सिंह, संजय, संदीप, नेत्रपाल, राकेश कुमार, संजय यादव, मुकेश, सर्वेश, अल्लानूर, जाकिर, रघुराज, बैनीराम, मुन्नालाल, शेष पंडित, डीडी शूल, सत्यवीर सिंह, सुरेन्द्र यादव, मंगल सैन उपस्थित थे।

सासनी में जागरूकता रैली : केएल जैन इंटर कालेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका उद्घाटन एसडीएम बृजकिशोर दुबे ने किया। इस दौरान बीएलओ को मतदाता पर्चियां बांटी गईं, जिन्हें घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया। रैली मोहल्ला विष्णुपुरी, कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, ठंडी सड़क, किरोड़ गंज, अयोध्या चौक, गांधी चौक, कमला बाजार, शहीद पार्क बस स्टैंड, सेंट्रल बैंक, बच्चा पार्क, जामा मस्जिद, होते हुए पुन: केएल जैन इंटर कालेज पहुंची।

रैली में नायब तहसीलदार प्रसून कश्यप, रजिस्ट्रार कानूनगो लियाकत अली, सत्येन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी सतीश चन्द्र शर्मा, बलराम सिंह निगम आदि मौजूद थे।

नाबालिग से खिंचवाया रिक्शा :

एक ओर तो बाल श्रम उन्मूलन के तहत नाबालिगों को मजदूरी करने से रोका जाता है, वहीं मतदाता जागरूकता रैली में रिक्शे पर माईक और लाउडस्पीकर बांधकर एक नाबालिगको रिक्शा खींचने पर लगा दिया गया। जब कैमरे की फ्लैश उस रिक्शाचालक पर पड़ी तो एसडीएम ने अपने मातहतों को डांटते हुए रिक्शे का हैंडल थाम लिया। तब मातहतों ने रिक्शा चालक के रूप में किसी व्यक्ति को ढूंढ़ना शुरू किया। काफी तलाशने के बाद भी जब कोई रिक्शाचालक नहीं मिला तो उसी नाबालिगसे ही रिक्शा खिंचवाकर रैली निकाली गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.