Move to Jagran APP

रविवार को भी 'रवि' बेरहम

हरदोई, जागरण संवाददाता : रविवार को भी रवि ने रहम नहीं किया। मौसम के तल्ख तेवरों के आगे जिंदगी झुलसती

By Edited By: Published: Sun, 24 May 2015 06:33 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2015 06:33 PM (IST)
रविवार को भी 'रवि' बेरहम

हरदोई, जागरण संवाददाता : रविवार को भी रवि ने रहम नहीं किया। मौसम के तल्ख तेवरों के आगे जिंदगी झुलसती नजर आई। सूरज की तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया तो लू के थपेड़ों ने लोगों को घर में ही कैद रहने को मजबूर कर दिया। घरों से जरूरी कामों से निकले लोगों ने गर्मी से बचने को उपाय तो बेहिसाब किए, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। उधर दूसरी ओर शनिवार की रात इस मौसम की सबसे गर्म रात के रूप में दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्शियस तक जा पहुंचा।

loksabha election banner

बीती 17 तारीख से सूरज कहर बरपाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा। शनिवार को दिन भर की तपिश के बाद रात में आई मामूली आंधी से सुबह हालात बदलने की उम्मीद जागी थी, लेकिन यह उम्मीदें सूरज की तपिश में खाक हो गई। पिछले कई दिनों की तरह ही रविवार की सुबह भी सूरज ने सुबह से ही आंखे तरेरना शुरू कर दीं। शायद यही कारण रहा कि आम दिनों की अपेक्षा रविवार को सड़कों पर सुबह भी भीड़भाड़ कम ही दिखाई दी। जैसे-जैसे दिन चढ़ना शुरू हुआ वैसे-वैसे सूरज की तपिश का कहर भी बढ़ता चला गया। दोपहर में लगभग 12 बजे से गर्म हवाएं चलने का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर लोगों की परेशानी बढ़ना लाजिमी ही था। महिलाएं घरों से आवश्यक कार्यो के चलते बच्चों के साथ निकली तो छतरी हाथ में थीं, लेकिन फिर भी सूरज की तपिश से न तो खुद को बचा पा रही थी और न ही बच्चों को। उधर दूसरी ओर गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग उपाय करते हुए लोग नजर आए। किसी ने घिसी बर्फ खाकर खुद को राहत देने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने शीतल पेय पदार्थो का सहारा लिया। मौसम विभाग की वेधशाला के प्रेक्षक जयशंकर मिश्र ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 43.5 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया। आ‌र्द्रता सुबह के समय 39 और शाम को 24 फीसद दर्ज की गई।

गर्मी ने बिगाड़ा घूमने का प्लान : रविवार को सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ अधिकतर प्राइवेट कार्यालयों में भी अवकाश रहता है। बच्चों के अवकाश विद्यालय बंद होने के कारण चल रहे हैं। ऐसे में रविवार को लोगों ने घूमने फिरने का प्लान बनाया था, लेकिन यह प्लान सूरज के तेवरों से उपजी गर्मी के कारण धरा रह गया। मनमसोस कर ही सही, लेकिन लोगों को अपने घरों में कैद रहना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.