Move to Jagran APP

अधिवक्ता बनें, पैरोकार नहीं : न्यायमूर्ति

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिले के प्रशासनिक न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बार एसोसिएशन की ओर स

By Edited By: Published: Sat, 22 Nov 2014 05:38 PM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 05:38 PM (IST)
अधिवक्ता बनें, पैरोकार नहीं : न्यायमूर्ति

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिले के प्रशासनिक न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि हम अधिवक्ता है पैरोकार नहीं।

loksabha election banner

प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने कहा कि जब हम अधिवक्ता के रूप में अदालत में काम करते हैं तो गंदगी के चांस नहीं रहते हैं। निष्पक्ष, सशक्त न्यायप्रणाली के लिए अधिवक्ता को पैरोकार नहीं बनना चाहिए। क्यों कि अधिवक्ता वहीं बताता है कि उसका मुवक्किल बताता है। आवश्यक नहंी उसे असली तथ्य पता हों।

उन्होंने कहा कि यह शुभ लक्षण है जब अधिवक्ता को यह चिंता है कि न्याय प्रणाली कैसे सशक्त हो। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिवार सही होगा तो गलत होने के चांस कम होते हैं। टकराव की भी नौबत नहीं आती है।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को कहा

प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने छह दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की अपील सभी अधिवक्ताओं से की। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं कि जो मुकदमे अदालत में दायर हो चुके हैं उनका ही लोक अदालत में निपटारा हो। प्रीलिटिगेशन के माध्यम से ऐसे मुकदमों का भी निपटारा कराया जाना चाहिए तो अभी दायर नहीं हुए हैं।

न्यायलय परिसर में अधिवक्ता केवल अधिवक्ता है

प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने लीक से हटकर अधिवक्ताओं के संरक्षक के रूप में कहा कि न्यायालय क्षेत्र में हम केवल अधिवक्ता है। इसलिए परिसर में जाति-पाति से छोड़कर केवल अधिवक्ता रहें।

अधिवक्ताओं ने उठाई समस्याएं

हरदोई : प्रशासनिक न्यायमूर्ति के समझ अधिवक्ताओं ने जलभराव,साफ सफाई, न्यायिक अधिकारियों, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की कमी समस्याएं उठाई। इस पर न्यायमूर्ति ने इन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

लोक अदालत में रिलीफ देने को कहा

हरदोई : राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग की बात कहने पर अधिवक्ताओं ने कहा कि लोकअदालत में अधिकतम अर्थदंड किया जाता है। इस कारण मुकदमों के निस्तारण में रुचि कम हो जाती है। इस पर जिला जज नरेश जैन ने कहा कि ऐसे जो मामले में इसकी जानकारी उन्हें दे। वह उसमें न्यूनतम जुर्माना कराने का प्रयास करेंगे।

जोर दार हुआ स्वागत

हरदोई : प्रशासनिक न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी के प्रथम बार जनपद आगमन पर जोर दार स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष रामप्रताप यादव व महामंत्री रामदेव शुक्ला ने माल्यार्पण कर स्मृति चिंह भेंट किया। कंपनी के अधिवक्ता राजीव कुमार मिश्रा ने भी प्रशासनिक न्यायमूर्ति को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रामेश्वर बाजपेई, शीतलावत्स सिंह, सतीश चंद्र ंिसह,अशोक द्विवेदी व त्रिलोक ंिसह गौर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। रामौतार शुक्ला, कुलभूषण ंिसह ने संबोधन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.