Move to Jagran APP

धांधली पर 39 ग्राम पंचायतों के खातों पर रोक

हरदोई, जागरण संवाददाता : राज्य वित्त और 13वें वित्त से गांवों में विकास कार्य के लिए भेजी गई धनराशि

By Edited By: Published: Sat, 22 Nov 2014 01:19 AM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 01:19 AM (IST)
धांधली पर 39 ग्राम पंचायतों के खातों पर रोक

हरदोई, जागरण संवाददाता : राज्य वित्त और 13वें वित्त से गांवों में विकास कार्य के लिए भेजी गई धनराशि के आहरण में की गई अनियमितताओं का मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने चार विकास खंडों की 39 ग्राम पंचायतों के खातों पर रोक लगा दी है।

loksabha election banner

राज्य वित्त और 13वें वित्त से बड़े पैमाने पर धनराशि ग्राम पंचायतों को विकास कार्य कराने के लिए दी जाती है। पंचायत राज विभाग के नियमों के मुताबिक पांच हजार रुपये से अधिक का लेन-देन बैंक खातों के माध्यम से चेक द्वारा ही किया जा सकता है। मतलब यह कि पांच हजार रुपये से अधिक का नकद आहरण नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद जनपद में इस नियम की धज्जियां उड़ा दी गईं। जागरण ने इस संबंध में लगातार समाचार प्रकाशित कर गांवों में की गई धांधली को उजागर किया था। इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी हरिशंकर मिश्र ने जनपद के चार विकास खंडों की 39 ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया था। इसके बावजूद संबंधित ग्राम सचिवों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया तो फिर तीन अनुस्मारक भी अलग-अलग तारीखों में भेजे गए। इन अनुस्मारक पत्रों का भी संज्ञान ग्राम सचिवों ने नहीं लिया। अंतत: शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने संबंधित सभी 39 ग्राम पंचायतों के खातों पर रोक लगा दी है। डीपीआरओ श्री मिश्र ने बताया कि धन के आहरण में अनियमितता की गई है। स्पष्टीकरण न देने से यह शंका और मजबूत हुई है कि आहरित किए गए धन का दुरुपयोग हुआ है। इसी के चलते रोक लगा दी गई है।

किस ब्लाक की कौन सी ग्राम पंचायत के खातों पर लगी रोक

- बेंहदर विकास खंड की ग्राम पंचायत शाहपुर चमरहा, हिया, सिंघवल, मलिहाबाद, सिरौली, भटौली नदौली, ककेंदुआ, माडर, औरामऊ, रसूलपुर ब्रम्हनान

- टोडरपुर विकास खंड की आंझी, रेभा मुरादपुर, सिकंदरपुर बाजार, सलेमपुर राय, कोठिला सरैया

- बिलग्राम विकास खंड की डाभा, धोंधी, दुर्गागंज, बिरनी, रहुआ, हसनापुर, चचरापुर और कटरी परसोला

- शाहाबाद विकास खंड की दलेलनगर, झोथूपुर, कोड़रा सरैंया, नस्योली गोपाल, बिहगवां, शाहपुर नाऊ, असगरपुर, धियरई, रामपुर हमजा, गहोरा, सिकंदरपुर नरकतरा, नगला खानूपुर, मनिकापुर बमियारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.