Move to Jagran APP

अवसर दिया है तो बदल दूंगा क्षेत्र की तस्वीर लोगों ने गिनाई समस्याएं, विधायक ने हल करने दिलाया भरोसा

गोरखपुर : क्षेत्र की जनता को अपने विधायक से उम्मीद है तो विश्वास भी। विधायक को लेकर उम्मीद और विश्वा

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Apr 2017 02:00 AM (IST)Updated: Fri, 28 Apr 2017 02:00 AM (IST)
अवसर दिया है तो बदल दूंगा क्षेत्र की तस्वीर लोगों ने गिनाई समस्याएं, विधायक ने हल करने दिलाया भरोसा
अवसर दिया है तो बदल दूंगा क्षेत्र की तस्वीर लोगों ने गिनाई समस्याएं, विधायक ने हल करने दिलाया भरोसा

गोरखपुर : क्षेत्र की जनता को अपने विधायक से उम्मीद है तो विश्वास भी। विधायक को लेकर उम्मीद और विश्वास की यह जुगलबंदी गुरुवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में देखने को मिली। चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी जनता की इस उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरे। उन्होंने न केवल जनता के सवालों को गंभीरता से सुना बल्कि उनका माकूल जवाब भी दिया। अन्य विधायकों की तरह विनय शंकर के सामने भी सर्वाधिक सवाल सड़क, बिजली और पानी के आए। सड़क कब्जा और आग से नुकसान की भरपाई को लेकर भी जनता ने सवाल के माध्यम से उम्मीद जताई। मस्याओं को सुनने के बाद चिल्लूपार विधायक ने कहा कि जनता ने मुझे अवसर दिया है तो क्षेत्र की तस्वीर बदलने की मेरी जिम्मेदारी है और मैं निश्चित तौर पर ऐसा करके रहूंगा।

loksabha election banner

--------

सड़क दुरुस्त कराने की अपील

सवाल : एनएच-29 मार्ग की जर्जर हालत इन दिनों तमाम दुर्घटना की वजह बन रही है। यह सड़क गढ्डों में तब्दील हो गई है। कब होगा इसका जीर्णोद्धार? चंदन गौड़, सहरौली

जवाब : इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ का टेंडर हो चुका है। बेलीपार में काम भी शुरू हो गया है। 30 अप्रैल से बड़हलगंज से भी इसकी शुरुआत हो जाएगी।

सवाल : उरुआ से गोला वाली सड़क जर्जर हो गई है, इस पर चलना मुश्किल हो गया है।

जवाब: सड़क के लिए धन अवमुक्त हो गया है, जल्द जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा।

सवाल : हमारे गांव से जुड़ी दो सड़कें गढ्डे में तब्दील हो गई हैं। - प्रेमचंद्र यादव, बाड़ी तरया

जवाब : एक सड़क के लिए धन स्वीकृत हो गया है, जल्द सड़क दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो जाएगा। दूसरी सड़क का विवरण दीजिए, उसे भी जल्द से जल्द बनवाने की कोशिश की जाएगी।

सवाल : झुमला लिंक रोड कब बनना शुरू होगा? - संगम त्रिपाठी, लखनापार

जवाब : संबंधित अधिकारियों से बात हुई है, उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा है। जल्द काम शुरू हो जाएगा।

सवाल : मन्नीपुर की सड़क काफी खराब है, इस पर चलना दूभर हो गया है। कब बनवा रहे हैं। - संदीप कुमार नायक, मन्नीपुर

जवाब : इस सड़क के लिए धन स्वीकृत हो चुका है। ठेका तय होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

सवाल : गोला से बनारस, इलाहाबाद, लखनऊ के लिए बस कब से चलवा रहे हैं। - मनोज मिश्र, मटिहानी

जवाब : फिलहाल गोला से गोरखपुर के लिए चार बसें चल रही हैं। अन्य बसों के लिए पहले वहां बस स्टेशन की जरूरत है, इसके लिए जगह की तलाश चल रही है।

सवाल : मुरारपुर से फत्तेपुर मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। इसके अलावा गांव में हैंडपंप भी सूख गए हैं। - सत्यवान गुप्ता, मुरारपुर

जवाब : हैंडपंप रीबोर करा दिया जाएगा और सड़क भी जल्द बनवा दी जाएगी। लिखित रूप से दरख्वास्त दीजिए।

------

आग-पानी के लिए संजीदा दिखे विधायक

सवाल : चिल्लूपार आग और पानी की समस्या से बुरी तरह पीड़ित है। आग लगने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। पेयजल का बड़ा संकट है। पशुओं को भी पानी नहीं मिल रहा। - आलोक त्रिपाठी, टांडा

जवाब : आग लगने की घटना से प्रभावित लोगों के मुआवजे की फाइल लेखपाल तैयार कर रहे हैं। पेयजल के लिए जल निगम की ओर से टंकियां लगवाई जा रही हैं। दो गांव के लिए टंकी मंजूर भी हो गई है। तरैना नाले को गहराकर पशुओं के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

सवाल : गोला क्षेत्र में पेयजल की स्थिति काफी खराब है। इंडिया मार्क हैंडपंप सूख गए हैं। गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल मिलना दूभर हो गया है। - पिंटू तिवारी, गोला

जवाब : इंडिया मार्क-2 हैंडपंप को सरकार ने रिजेक्ट कर दिया है। पुराना है तो उसे रीबोर करा दिया जाएगा। अब मिनी वाटर टैंक लगाया जाना है। इसके तहत कस्बे में तो जल्द टैंक लगवा दूंगा, गांव में थोड़ा वक्त लग सकता है।

सवाल : बारानगर से नीबी दुबे गांव तक एक नहर जाती है लेकिन उसमें कभी पानी नहीं बहा। क्या वजह है?- उमेश कुमार दुबे, नीबी दुबे

जवाब : वह सरयू कैनाल से जुड़ी नहर है। उसमें पानी नहीं है। भारत सरकार ने अब उसे टेकओवर कर लिया है। धन आते ही नहर को पानी मिल जाएगा।

सवाल : हर वर्ष क्षेत्र में किसानों की काफी फसल जल जा रही है। कुछ ऐसा इंतजाम करिए कि किसानों का आग से होने वाला फसली नुकसान न हो। - कृष्ण कुमार सिंह, जमीन भींटी

जवाब : अग्निशमन विभाग के डीजीपी से बात हुई है। उन्होंने दो बड़ी गाड़ियां एक छोटी जीप देने का आश्वासन दिया है। जब यह बड़हलगंज पहुंच जाएंगी तो आग पर नियंत्रण आसान हो जाएगा।

सवाल : बड़हलगंज के कालेज रोड पर नाली जाम हो गई है। पानी सड़क पर आ रहा है। जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं। - धीरज कुमार, महोलिया खंजवा

जवाब : कूड़ा फेकने की वजह से नाली जाम की समस्या आ रही है। बीडीओ से इस संबंध में बात करके समस्या समाप्त कराएंगे।

सवाल : मेरा मड़ई का घर था। आग लगने से जलकर राख हो गया। कोई मदद नहीं मिल सकी है। - पुष्पा पांडेय, मठियां

जवाब : दरख्वास्त और अखबार की कटिंग लेकर मिलिए, प्रधान से भी लिखवाकर दीजिए। मुआवजा दिलाया जाएगा।

------

कब्जा हटवाने का दिया आश्वासन

सवाल : गांव के एक रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसके अलावा गांव की नाली में जन निकासी की व्यवस्था नहीं है। - धर्मेद्र, हबरुस

जवाब : शिकायत की एक कापी मुझे भी उपलब्ध कराइए। अगर ऐसा है तो कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जाएगा। नाली की जल निकासी को लेकर प्रधान से मिलिए। उनसे मिली प्रतिक्रिया से मुझे अवगत कराइए। निकासी की व्यवस्था की जाएगी।

सवाल : मेरे गांव के एक सामूहिक रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसे लेकर शिकायत सुनी नहीं जा रही है। - बालेंद्र कुमार दुबे, खिरकिटा दुबे

जवाब : शिकायत की एक कापी लेकर मुझसे मिलिए। सामूहिक रास्ते को कब्जा करने का किसी को हक नहीं। कब्जा हटवाया जाएगा।

सवाल : डौनाडीह से मधुपुर चौराह तक की सड़क काफी खराब हो गई है। इसे बनवा दीजिए। - जनार्दन यादव, बड़हलगंज

जवाब : सड़क निर्माण के मद में पैसा आने वाला है। जल्द सड़क दुरुस्त करा दी जाएगी।

-------

मिलेगी बिजली समस्या से निजात

सवाल : मेरे गांव का विद्युतीकरण सन् 1985 में हुआ था। तब से गांव की आबादी बढ़ी और बिजली जरूरत भी, लेकिन बिजली का एक भी पोल नहीं बढ़ सका। जर्जर तार बिजली की अबाध आपूर्ति में अलग से बाधा है। आलोक कुमार ओझा, ओझौली

जवाब : मिलकर पूरा विवरण उपलब्ध कराइए। पहले जर्जर तार बदले जाएंगे। इसके अलावा नए पोल के साथ आपूर्ति का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

सवाल : हमारे इलाके के एसडीओ ने 23 लाख का ठेका अपने भाई को दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री से इसके खिलाफ शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। - टीके तिवारी, बेलसड़ी

जवाब : साक्ष्य से जुड़े कागजात के साथ मेरे कार्यालय आएं। अगर यह सही है तो कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

सवाल : पूरे गांव में एक ही ट्रांसफार्मर है वह भी मात्र 63 केवीए का, जबकि बिजली के 100 से अधिक कनेक्शन हैं। एक ट्रांसफार्मर और लग जाए तो बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। - परशुराम, सिधारी

जवाब: बिल के साथ गांव के लोग मुझसे मिलें, अगर जरूरत हुई तो एक और ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

सवाल : गांव के दलित बस्ती में लाइट नहीं है। बारत घर की भी समस्या है। - अमरजीत चंद्र, पहाड़पुर

जवाब : लिख कर दीजिए, बिजली का इंतजाम किया जाएगा। ग्राम सभा की जमीन उपलब्ध होगी तो बरात घर भी बनवाया जाएगा।

--------

दुरुस्त हो बड़हलगंज की व्यवस्था

सवाल : बड़हलगंज को नगर पालिका और तहसील बनवा दीजिए। क्षेत्र के लोगों द्वारा इसकी महती जरूरत महसूस की जा रही है। -रजनीश कुमार चतुर्वेदी, भैसोली

जवाब : अभी गोला तहसील ही पूरी तरह विकसित नहीं हो पाई है, ऐसे में बड़हलगंज को तहसील बनाने की शासन की मंशा नहीं है। नगर पालिका के लिए प्रयासरत हूं।

सवाल : बड़हलगंज बस स्टैंड पर न यात्रियों के बैठने की सुविधा है और न ही शौचालय, काफी दिक्कत होती है। इसके लिए क्या कर रहे हैं? - समीर तिवारी, बड़हलगंज

जवाब : इसे लेकर रोडवेज के आरएम से बात की जाएगी। 30 जून के बाद बजट आ जाएगा तो बैठने और शौचालय दोनों का इंतजाम कर दिया जाएगा।

सवाल : बड़हलगंज बस स्टैंड पर लाइट का इंतजाम नहीं है। ऐसे में शाम होते ही स्टैंड पर अंधेरा छा जाता है। - महातम कुमार, बड़हलगंज

जवाब : लाइट के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करुंगा। यह दिक्कत भी दूर की जाएगी।

-------

शौचालय के लिए नहीं सुन रहे जिम्मेदार

सवाल : गांव में अभी तक शौचालय नहीं बना है। इसे लेकर कोई जिम्मेदार सुनता भी नहीं है। - डीआर कन्नौजिया, सीधेगौर

जवाब : ग्राम प्रधान पर दबाव बनाइए। इसके अलावा विवरण लेकर मुझसे संपर्क करिए। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख और बीडीओ से बात करुंगा, शौचालय जरूर बनेगा।

सवाल : बड़हलगंज के अंबेडकर चौराहे पर हाईमास्ट की बेहद जरूरत है। इसके अलावा यहां शौचालय भी बनाए जाने चाहिए। - शालू दुबे, बड़हलगंज

जवाब : हाईमास्ट और शौचालय दोनों की व्यवस्था बनाई जा रही है, जल्द चौराहे पर दोनों मौजूद होंगे।

-------

गोला में बनवा दीजिए लाइब्रेरी

सवाल : मृतक आश्रित कोटे से शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी मिली। ऐसा सभी के साथ हो रहा है, चाहे उसकी योग्यता कुछ भी हो। - चंदन मिश्रा, नेवास

जवाब : आमतौर पर जो पद रिक्त होता है, उसी पर भर्ती की जाती है। वैसे इस संबंध में अधिकारियों से बात करेंगे। यदि नियम के विपरीत ऐसा हो रहा होगा तो उसे रोका जाएगा।

सवाल : गोला में एक लाइब्रेरी की सख्त दरकार है। अगर ऐसा हो जाएगा तो पढ़ने-लिखने वाले युवाओं के भविष्य के लिए बेहतर होगा। - डा. अनिल तिवारी, गोला

जवाब : लिखित रूप से इसका मांग पत्र उपलब्ध कराइए। लाइब्रेरी बनवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

------

पुलिस चौकी की है दरकार

सवाल : हमारे गांव कल्याणपुर से थाने की दूरी करीब 18 किलोमीटर है। ऐसे में हमें वहां कुछ भी सूचित करने में काफी दिक्कत होती है। यदि गांव या आसपास कोई पुलिस चौकी स्थापित हो जाती तो यह दिक्कत न होती। - रुद्रेश तिवारी, कल्याणपुर

जवाब : अपराध की संख्या के आधार पर पुलिस चौकी स्थापित की जाती है। अगर वह क्षेत्र पुलिस चौकी स्थापना की मानक के अनुरूप है तो इसके लिए जरूर प्रयास किया जाएगा।

------

खंडहर बन गया है पशु अस्पताल

सवाल : गांव में 30 लाख की लागत से पशु अस्पताल बना था, जो अब खंडहर हो गया है। वहां डाक्टर बैठ रहे हैं और न कर्मचारी। - दिनेश यादव, बलथर देवार

जवाब : पूरा विवरण उपलब्ध कराइए। डाक्टर और कर्मचारी उपलब्ध कराकर अस्पताल को सक्रिय कराया जाएगा।

---------------

धुरियापार चीनी मिल चलवाइए

गोरखपुर : चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी से धुरियापार चीनी मिल को लेकर जनता को काफी उम्मीद है। प्रश्न पहर के दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों के ऐसी उम्मीद भरे फोन आए। गोपालपुर के राकेश कुमार गुप्ता ने चीनी मिल को लेकर अपनी संवेदना का इजहार किया तो मटिहानी के मनोज मिश्रा ने मिल को शुरू करने की तारीख तक पूछ डाली। सिधारी के परशुराम और गोला के डा. अनिल तिवारी ने भी मिल को शुरू करने को लेकर विधायक से सवाल किया। विधायक ने सभी को बताया कि चीनी मिल से उनकी भी संवेदना जुड़ी है। यह मिल उपेक्षा का शिकार हुई है। विधायक ने आश्वस्त किया कि इसे शुरू करने को लेकर वह विधानसभा में सवाल उठाएंगे।

-------

नेशनल पीजी कालेज में शुरू होगी स्पो‌र्ट्स एकेडमी

गोरखपुर : प्रश्न पहर के दौरान बड़हलगंज के अमन त्रिपाठी ने क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्पो‌र्ट्स कालेज की मांग उठाई। सवाल के जवाब में विधायक विनय शंकर तिवारी ने बताया कि कालेज पर तो विचार किया जाएगा, लेकिन फिलहाल नेशनल पीजी कालेज में एक स्पो‌र्ट्स एकेडमी शुरू होने जा रही है। इसमें छह खेलों पर फोकस होगा। इन खेलों के कोच इस एकेडमी में उपलब्ध होगे।

----------

विधायक की प्राथमिकताएं

हर गांव को सड़क से जोड़ना, सभी सड़कों का जीर्णोद्धार

आग से बचाव के लिए बड़हलगंज में फायर स्टेशन की फिर से स्थापना

बाढ़ से बचाव के लिए तरैना नाले को गहरा कराना

स्वास्थ्य सेवाओं का विकास, डाक्टर और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करना। छह डाक्टर तैनात किए गए हैं।

गोला में नया बस स्टेशन स्थापित करना

बड़हलगंज में स्पो‌र्ट्स एकेडमी की स्थापना

किसानों की जागरूकता के लिए नियमित काउंसलिंग और सेमिनार

श्वेत क्रांति के मद्देनजर दुधारु पशुओं के पालन को बढ़ावा देना

मधुपुर कछार क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना

क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त कराना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.