Move to Jagran APP

अंतिम दिन अमित शाह का मेगा शो

गोरखपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मेगा रोड शो ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। छठे च

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Mar 2017 09:14 PM (IST)Updated: Thu, 02 Mar 2017 09:14 PM (IST)
अंतिम दिन अमित शाह का मेगा शो
अंतिम दिन अमित शाह का मेगा शो

गोरखपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मेगा रोड शो ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गोरखपुर की सड़क पर रोड शो करने उतरे अमित शाह ने छह किमी की यात्रा साढ़े चार घंटे में तय की। टाउनहाल से लेकर रेती चौक, लालडिग्गी होते हुए विजय चौराहा तक की सड़क पर भीड़ इतनी थी कि तिल रखने की जगह नहीं थी। भीड़ देख गदगद शाह ने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रदेश से गुंडा और माफिया वाली सपा सरकार को उखाड़ फेंके। उनके साथ रथ पर सदर सांसद महंत आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का उल्लास आसमान पर पहुंचा रही थी। भगवा साड़ी में महिला कार्यकर्ता रोड शो का खास आकर्षण थीं तो भाजपा की छतरी, झंडे, मोदी-शाह के कटआउट और मुखौटे लगाए कार्यकर्ताओं का उत्साह शीर्ष नेतृत्व के चेहरे की भी चमक बढ़ा रहा था। छह किलोमीटर लंबे सफर में जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शाह का स्वागत किया गया वहीं ढोल नगाड़ों के बीच जय श्रीराम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे फिजा में अलग ही लहर पैदा कर रहे थे।

loksabha election banner

रोड शो मे शामिल होने के लिए सांसद आदित्यनाथ के साथ अमित शाह दोपहर 1:15 बजे टाउन हाल पहुंचे। भाजपा के स्टीकर, झडे व फूलों से सजे केसरिया रथ पर सवार होकर उन्होंने सबसे पहले हजारों कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रथ के आगे-पीछे हजारों कार्यकर्ता पार्टी और नेताओं के नारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे।

छतों से की पुष्प वर्षा:

घोष कंपनी, माया बाजार, रेती चौक पर व्यापारियों और कार्यकर्ताओं ने रथ को रोककर स्वागत किया। कई जगह पुष्प वर्षा भी की गई। घंटाघर में महिलाओं ने आरती उतारी। साहबगंज से घासीकटरा की संकरी सड़क पर रोड शो देखने के लिए लोग छतों पर चढ़े नजर आए।

दौड़ लगाकर समय से खत्म किया रोड शो:

भीड़ का आलम ये रहा कि टाउनहाल से गीता प्रेस तक तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में भी दो घंटे से अधिक समय लग गया।

पांच बजे से पहले रोड शो खत्म करने के लिए जटाशंकर से विजय चौराहा तक कार्यकर्ताओं को दौड़ लगानी पड़ी। रोड शो की समाप्ति के बाद अमित शाह ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का विकास ठप हो गया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा, सांसद शिव प्रताप शुक्ल, सांसद हरीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला, मेयर डा.सत्या पांडेय, पूर्व मेयर अंजू चौधरी भी मौजूद रहीं।

भीड़ को नियंत्रित करते रहे कार्यकर्ता:

आयोजन की सफलता के लिए भाजपाइयों ने मुकम्मल तैयारी की थी। हर चौराहे और सड़क पर अलग-अलग टीमों में लगे कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करते रहे। यही नहीं जगह-जगह स्टाल लगाकर लोगों को पानी भी वितरित कराया गया।

दुकानों से बाहर आए व्यापारी :

व्यापारियों ने भी रोड शो में हिस्सा लिया। तकरीबन 55 संगठनों ने अलग-अलग जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साहबगंज, माया बाजार, रेती जैसी घनी आबादी वाले बाजार में गुरुवार को ग्राहक कम ही नजर आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.