Move to Jagran APP

रुटीन गाड़ियां फुल, स्पेशल में बर्थ खाली

गोरखपुर : इसे सिस्टम की खामी कहें, या जागरूकता का अभाव। दीपावली बाद गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, पंजाब,

By Edited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 02:24 AM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 02:24 AM (IST)
रुटीन गाड़ियां फुल, स्पेशल में बर्थ खाली

गोरखपुर : इसे सिस्टम की खामी कहें, या जागरूकता का अभाव। दीपावली बाद गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुवाहाटी और कोलकाता आदि जाने वाली रुटीन गाड़ियों में जगह नहीं है। वेटिंग के लिए भी मारामारी मची है। 15 नवंबर तक अधिकतर ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है, लेकिन गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल गाड़ियां और सुविधा ट्रेन खाली चल रही हैं। इन ट्रेनों में पर्याप्त जगह है, जिस पर परदेसियों का ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि, गोरखपुर आने वाली स्पेशल सहित सभी गाड़ियां भी फुल हैं। दीपावली और छठ पर्व पर घर की राह पहाड़ चढ़ने जैसी हो गई है।

loksabha election banner

---

गोरखपुर से चलने वाली

स्पेशल ट्रेनों की स्थिति

- 05029 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन में 1 नवंबर को स्लीपर में 368 और एसी थर्ड में 63 तथा 8 नवंबर को स्लीपर में 496 और एसी थर्ड में 11 बर्थ खाली हैं, जबकि नियमित लोहित एक्सप्रेस में नो रूम की स्थिति है।

- 05610 गोरखपुर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन में 5 नवंबर को स्लीपर में 831 और एसी थर्ड में 219 तथा 12 नवंबर को स्लीपर में 761 और एसी थर्ड में 186 बर्थ खाली हैं।

- 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन में 4 नवंबर को स्लीपर में 492 और एसी थर्ड में 12 तथा 11 नवंबर को स्लीपर में 326 और एसी थर्ड टियर में 17 व 18 नवंबर को स्लीपर में 567 व एसी थर्ड में 81 बर्थ खाली हैं।

- 09016 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुविधा (एलबीएच कोच) स्पेशल ट्रेन में 1 नवंबर को स्लीपर में 227 और एसी थर्ड में 118, आठ नवंबर को स्लीपर में 202 और एसी थर्ड में 115 तथा 15 नवंबर को स्लीपर में 232 व एसी थर्ड टियर में 130 बर्थ खाली हैं।

- 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में 2 नवंबर को स्लीपर में 89 बर्थ खाली है। यह ट्रेन थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।

- 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में 5 नवंबर को टू एस में 47 सीट, 12 को 59 तथा 19 को शयनयान में आरएसी और टू एस में 82 सीट खाली हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.