Move to Jagran APP

उधर टीम हारी, इधर गुस्सा फूटा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आइसीसी विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार पर

By Edited By: Published: Fri, 27 Mar 2015 02:00 AM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2015 04:49 AM (IST)
उधर टीम हारी, इधर गुस्सा फूटा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आइसीसी विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार पर गोरखपुर के खेलप्रेमियों में भी मायूसी छा गई। बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से क्षुब्ध शहरवासियों ने कहीं टीवी फोड़ी तो कहीं उम्मीदों पर खरा न उतरने वाले विराट कोहली के पोस्टर जलाए। खेल प्रेमियों के गुस्से का कोपभाजन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पोस्टर भी बने।

loksabha election banner

टॉस हारकर गेंदबाजी कर रही भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कंगारुओं ने मैदान के चारों तरफ की। हालांकि फिर भी खेलप्रेमियों में यह आस थी कि भारतीय बल्लेबाज इस आंकड़े को आसानी से हासिल कर लेंगे। रोहित शर्मा व शिखर धवन ने संभलकर खेलना शुरू किया तो दर्शक फूले न समा रहे थे, लेकिन 76 रन पर शिखर धवन के रूप में भारत को पहला झटका लगा, यहीं से भारतीय दर्शकों की आस टूटने लगी, महज दो रन बाद दर्शकों की उम्मीदों के विपरीत कोहली आउट हो गए। एक रन के निजी स्कोर पर जॉनसन की गेंद पर हाडिन ने जब विराट को लपका तो सिडनी में मौजूद न सिर्फ दर्शकों का, बल्कि स्थानीय दर्शकों के सब्र का बांध भी टूट गया। रही-सही आस रोहित शर्मा के विकेट ने ले ली। घरों में टीवी बंद हो गई और लोग काम करने बाहर निकलने लगे। लोगों को लगा कि जैसे उनका सब कुछ लुट गया हो। संकट में फंसी इंडिया के संकटमोचन के रूप में स्थापित होने वाले सुरेश रैना भी महज सात रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी व अजिंक्य रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर भारतीय दर्शकों को वापस मैच में लाने का संदेश दिया, लेकिन यह साझेदारी भी बहुत देर तक न टिक सकी, तो सड़कों पर छाई वीरानी छंट गई और लोग दिखने लगे। इसके बाद आए पुछल्ले बल्लेबाजों का विकेट भी धड़ाधड़ गिरता रहा। नतीजतन भारत को 95 रन से हार का सामना करना पड़ा। जैसे ही अंतिम विकेट गिरा, सब्र का बांध टूट गया और नार्मल टैक्सी स्टैंड व छात्रसंघ भवन, बेतियाहाता, अलहदादपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी सेट फोड़ कर गुस्से का इजहार किया।

दुखी स्वर से खेल प्रेमियों ने कहा कि सबसे अधिक उम्मीद आज विराट कोहली से थी, लेकिन वे नाकाम रहे। विशाल प्रताप सिंह, अजय मिश्र, अनवर हुसैन, अयूब अली, हिमांशु सिंह, भानू प्रताप, अंकित शर्मा, उत्कर्ष सिंह, छोटू तिवारी, अनुज, प्रांजल आदि ने एकजुट होकर चौराहों पर टीवी फोड़ी। वहीं मोहद्दीपुर में विराट कोहली व अनुष्का शर्मा के पोस्टर जलाए गए।

--------------------

दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग

गोरखपुर : भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल देखने दिन भर प्रशंसक टीवी से चिपके रहे। पुलिस लाइन, विभिन्न थानों, वाणिज्य कर कार्यालय, बार एसोसिएशन सभागार समेत अनेक स्थानों व कार्यालयों पर लोग दिन भर टीवी से चिपके रहे, लेकिन जैसे ही भारत के धड़ाधड़ एक के बाद एक विकेट गिरे। दर्शकों की उम्मीदें टूटती गईं और वे खिसकते रहे।

--------------

बाक्स

फोटो खिंचवाई और गुस्सा छू मंतर

ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार क्या हुई, कुछ लोगों को फोटो खिंचवाने का मौका मिल गया। इन्होंने भले ही इस मैच की एक गेंद न देखी हो, लेकिन फोटो खिंचवाने सबसे पहले आगे आ गए। जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी टीवी पाए और फोड़ने लगे, जैसे ही फोटो खिंची, वैसे ही इनका गुस्सा छू मंतर हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.