Move to Jagran APP

बलिदान दिवस पर याद की गई इंदिरा गांधी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को

By Edited By: Published: Sat, 01 Nov 2014 01:58 AM (IST)Updated: Sat, 01 Nov 2014 01:58 AM (IST)
बलिदान दिवस पर याद की गई इंदिरा गांधी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी व विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

loksabha election banner

जिलाध्यक्ष डा.सैयद जमाल के नेतृत्व में गोलघर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कांग्रेस नेताओं ने स्व.गांधी की समाधि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रद्धांजलि नहीं देने पर रोष जताया और कहा कि उन्होंने सबसे बड़े राष्ट्रवादी नेता को अपमान किया है। जिस तरह से इंदिरा गांधी के महान बलिदान का प्रधानमंत्री ने अपमान किया है उसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

डा. जमाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंदिरा ने देश को शिखर पर पहुंचाने व विकास को गति देने का कार्य किया वह अविस्मरणीय है। संचालन महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरि ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को आगे कर इंदिरा गांधी को नीचा दिखाने का काम मोदी सरकार कर रही है, इसका माकूल जवाब कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता देगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद नरसिंह नारायण पांडेय, पूर्व विधायक लालचंद निषाद, हरिद्वार पांडेय, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डा.प्रदीप पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष गोरखलाल श्रीवास्तव, मदन त्रिपाठी, दिनेश श्रीवास्तव, अष्टभुजा त्रिपाठी, डा.एसपी त्रिपाठी, जितेंद्र पांडेय, अनवर हुसैन, अजय पांडेय, वशिष्ठ यादव, दिलीप निषाद, देवेंद्र मणि, तेजनारायण श्रीवास्तव, डा.पीएन भट्ट, डा.विजयानंद त्रिपाठी, तस्लीम आलम, हजारी जायसवाल, ई.एसएस पांडेय, अमरजीत यादव, गीता पांडेय, प्रेमलता चतुर्वेदी, श्यामशरण, भानुप्रताप सिंह, मोनिका पांडेय, जयनाराण शुक्ल, श्रवण पांडेय, रामअवतार गौड़, दयानंद सिंह दुसाध, आरडी चतुर्वेदी, सुरसरि मिश्र, स्नेहलता आदि की सहभागिता रही।

इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रदेश सचिव डा.अविनाश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन कर इंदिरा गाधी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संजय तिवारी, केदार चौधरी, परमानंद मिश्र आदि लोग थे। बाबू पुरुषोत्तम दास राधारमण महाविद्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय से नीनाथापा, आकाश बिहार, झरना टोला होते हुए महाविद्यालय तक रैली निकाली गई। उ.प्र.दलित फोरम ने संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक कर स्व. गांधी को याद किया। करुणेश कुमार, हरिश्चंद, सूर्यभान सिंह, राजेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश आदि की सहभागिता रही। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा पटेल के जन्म दिवस व स्व.गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दोनों लोगों को याद किया गया। संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा महामंत्री विनोद कुमार राय, विरेंद्र सिंह, रामनारायण गुप्ता देवेंद्र यादव आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.