Move to Jagran APP

सबके लिए खुला है हजरत का दरबार

By Edited By: Published: Sat, 23 Aug 2014 12:54 AM (IST)Updated: Sat, 23 Aug 2014 12:54 AM (IST)
सबके लिए खुला है हजरत का दरबार

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आस्ताना हजरत मुबारक खा शहीद के उर्स-ए-पाक के मौके पर कमेटी ने मेले का खास इंतेजाम किया है। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को अराकीन कमेटी के अध्यक्ष एकरार अहमद ने किया। उन्होंने कहा कि हजरत मुबारक खा शहीद का दर हर खास-ओ-आम के लिये खुला है। आस्ताना हिन्दू मुस्लिम एकता का अहम मरकज है। यह ऐसा दर है जहा रूहानी व दुनियावी सुकून के साथ दिली मुरादें भी पूरी होती हैं।

loksabha election banner

इस मौके पर शमशीर अहमद सिद्दीकी, मंजूर आलम, सैयद शहाब, सैयद इरशाद हुसैन, तौकीर आलम, रमजान अली, राहत अली, मोजस्सम, अख्तर हुसैन, रियाज अहमद, हसरत अली, अहमद हसन, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में एकरार अहमद ने कहा कि उर्स-ए-पाक 23, 24, 25 अगस्त को अदबो एहतराम व अकीदत के साथ मनाया जायेगा। 23 अगस्त को रात्रि की नमाज के बाद जलसा-ए-ईदमिलादुन्नबी का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें मशहूर आलिम व दरगाह आला हजरत के सज्जदानशीन ताजुश्शरीया अलहाज मुफ्ती अख्तर रजा अजहरी मिया तशरीफ ला रहे हैं। इसके अलावा घोसी मऊ के मौलाना मोहम्मद जियाउल मुस्तफा व जमदाशाही बस्ती के मौलाना मोहम्मद अख्तर हुसैन तकरीर पेश करेंगे। भोर में 3 बजे गुस्ल व संदलपोशी की रस्म अदा की जायेगी। 24 अगस्त को बाद नमाज फज्र कुरआन ख्वानी होगी। सुबह 10 बजे कुल शरीफ होगा। शाम 5 बजे सरकारी चादर व गागर का जुलूस निकलेगा। रात को 9 बजे से कव्वाली मुकाबला मेराज वारसी व मुनव्वर ताज के बीच होगा। 25 अगस्त को बाद नमाज जोहर कुल शरीफ व लंगर (प्रसाद) वितरण का कार्यक्रम होगा। रात्रि की नमाज के बाद पुन: कव्वाली का मुकाबला आयोजित होगा।

जलसा आयोजित

गोरखपुर : तहरीक दावत-ए-इस्लामी हिंद के तत्वावधान में बाबा मुबारक खां शहीद के आस्ताने पर शुक्रवार को जलसा का आयोजन किया गया। सदारत हाफिज मोइनुद्दीन निजामी व संचालन शुएब सिमनानी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.