Move to Jagran APP

रोजा इफ्तार में चटख हुआ साझा संस्कृति का रंग

By Edited By: Published: Sun, 27 Jul 2014 01:54 AM (IST)Updated: Sun, 27 Jul 2014 01:54 AM (IST)
रोजा इफ्तार में चटख हुआ साझा संस्कृति का रंग

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दैनिक जागरण के तत्वावधान में नसीराबाद स्थित हैप्पी मैरेज में शनिवार को आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शहर की साझा संस्कृति का रंग और चटख हुआ। विभिन्न धर्मो, समुदायों के लोगों ने साथ मिलकर रोजा इफ्तार किया। गले मिले और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। माहौल आपसी भाईचारा, प्रेम, कौमी एकता व सौहार्द से ओतप्रोत था। रोजेदारों ने सायं 6.56 बजे खुदा से दुआ करने के साथ इफ्तार किया और मगरिब की नमाज अदा की।

loksabha election banner

मैरेज हाउस के मुख्य द्वार पर हर आगंतुक का स्वागत गुलाब की पंखुडि़यां भेंटकर एवं टोपी पहनाकर किया गया। रोजेदार एवं आगंतुक इत्र से सराबोर हो रहे थे। मगरिब की अजान के साथ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। इस मौके पर माहौल में गंगा-जमुनी तहजीब की खुशबू व्याप्त थी। बड़ी संख्या में हिंदू, इसाई एवं सिख भी वहां रोजेदारों का साथ देने के लिए मौजूद थे। अफ्तार के बाद रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा की और मुल्क के अमन व सकून की दुआएं मांगी। दैनिक जागरण का यह इफ्तार कार्यक्रम आपसी मेलजोल का साझा मंच बना। लोगों ने एक-दूसरे से अपने विचार साझा किए और एक दूसरे को मुबारकबाद दिए।

कार्यक्रम में गोरखपुर के मंडलायुक्त राकेश कुमार ओझा, एडीएम सिटी बीएन सिंह, इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रूख शाह उर्फ मियां साहब, मुख्य अभियंता विद्युत एसपी पांडेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत गोरखपुर ग्रामीण एनके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सुबोध सिन्हा, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. केपी कुशवाहा, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) राकेश त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. रजनीकांत पांडेय, मिक्की बाजपेयी, मनमोहन चढ्डा, सीओ कोतवाली रितेश सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली महेंद्र नाथ दूबे, नगर निगम के उप सभापति जियाउल इस्लाम, कांग्रेस नेता डा. सैयद जमाल, अरशद जमाल समानी, एमजी कालेज के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडेय, डा. विजाहत करीम, डा. केआर आजमी, व्यापारी नेता प्रमोद टेकड़ीवाल, सैयद इरशाद अहमद, अल्ताफ हुसेन, हैप्पी मैरेज हाउस के प्रबंधक एसए रहमान, इनामुर रहमान, एमजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सनी यादव, अनीस सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.