Move to Jagran APP

रुटीन चल रही फुल, प्रीमियम अब भी खाली

By Edited By: Published: Sat, 19 Apr 2014 01:26 AM (IST)Updated: Sat, 19 Apr 2014 01:26 AM (IST)
रुटीन चल रही फुल, प्रीमियम अब भी खाली

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : स्पेशल ट्रेन कहें या जानकारी का अभाव। दिल्ली और मुंबई जाने वाली प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में बर्थ अभी भी खाली चल रही हैं। जबकि, रुटीन गाड़ियां फुल हो चुकी हैं। उनमें वेटिंग टिकट मिल रहा है। यह स्थिति तब है जब रुटीन एक्सप्रेस और प्रीमियम स्पेशल ट्रेन के किराए में कोई अंतर नहीं है।

prime article banner

22 अप्रैल को गोरखपुर से जाने वाली 12541 व 15018 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस, 19040 अवध एक्सप्रेस, 11056 गोदान एक्सप्रेस और 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस के आरक्षित टिकट वेटिंग मिल रहे हैं। इसी दिन गोरखपुर से एलटीटी के लिए दूसरी बार 02016 प्रीमियम ट्रेन भी चलेगी। इसके आरक्षित कोच के लिए आनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन, बर्थ खाली चल रहे हैं। एरिया मैनेजर जेपी सिंह के अनुसार एसी थर्ड में 232 और शयनयान श्रेणी में 372 बर्थ खाली हैं। वहीं 29 अप्रैल को एलटीटी जाने वाली 02018 प्रीमियम स्पेशल में एसी थर्ड में 241 और शयनयान श्रेणी में 461 बर्थ खाली चल रहे हैं। 28 अप्रैल को आनंदविहार टर्मिनस को जाने वाली 02527 प्रीमियम स्पेशल में एसी टू में 44, थ्री में 179 और स्लीपर में 644 बर्थ खाली हैं। 2 मई को जम्मूतवी जाने वाली 02529 प्रीमियम स्पेशल में भी एसी टू में 44, थ्री में 182 और स्लीपर में 656 बर्थ खाली हैं।

एरिया मैनेजर के अनुसार प्रीमियम ट्रेन पूरी तरह आरक्षित हैं। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर 10 दिन पहले आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाती है। किसी भी श्रेणी में कोई वेटिंग नहीं मिलता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.