Move to Jagran APP

हर बूथ पर मतदाता सहायता बूथ

गोंडा: मतदान को लेकर इस बार जिले के सभी बूथों पर प्रशासन ने मतदाता सहायता बूथ स्थापित करने का निर्णय

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Feb 2017 12:26 AM (IST)Updated: Mon, 27 Feb 2017 12:26 AM (IST)
हर बूथ पर मतदाता सहायता बूथ
हर बूथ पर मतदाता सहायता बूथ

गोंडा: मतदान को लेकर इस बार जिले के सभी बूथों पर प्रशासन ने मतदाता सहायता बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी। वोट डालने के लिए मतदाताओं की मदद के लिए बीएलओ मौजूद रहेंगे। ऐसे मतदाता, जिन्हें अभी तक मतदाता पर्ची नहीं मिल सकी है, उनकी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची भी मतदाता सहायता बूथ पर बीएलओ के पास मौजूद रहेगी। जिसे प्राप्त कर मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। बीएलओ के पास वर्णमाला के अनुसार वोटर लिस्ट भी मौजूद रहेगी। यह प्रबंध किया जा रहा है कि कोई भी मतदाता हेल्प डेस्क पर जाकर बीएलओ को अपना नाम बताकर ही पो¨लग बूथ पर बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेगा और अपना वोट डाल सकेगा। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

loksabha election banner

आयोग ने जारी किए विकल्प

- डीएम ने बताया कि सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोटर आइडी के अतिरक्त आयोग ने 12 विकल्प जारी किए हैं। जिसमें पासपोर्ट, ड्राइ¨वग लाइसेंस, राज्य अथवा केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, बैंको अथवा डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआरआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों अथवा विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचानपत्र तथा आधार कार्ड शामिल किए गए हैं। इसके माध्यम से भी वोट डाला जा सकता है।

बदल गए कंट्रोल रूम के नंबर

- कलेक्ट्रेट में विधानसभावार बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबरों में फेरबदल किए गए हैं। अब विधानसभा क्षेत्र मेहनौन के लिए 05262-232714, गोंडा के लिए 05262-230634, कटरा बाजार के लिए 05262-230185, कर्नलगंज के लिए 05262-233006, तरबगंज के लिए 05262-233710, मनकापुर के लिए 05262-230400 तथा गौरा के लिए 05262-230079 फोन नंबर जारी किया गया है। इन पर सूचनाएं दी जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.