Move to Jagran APP

पंचायत उपचुनाव में दिखी सहानुभूति की 'लहर'

गोंडा: जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सहानुभूति की लहर दिखी। ग्राम प्रधान के आठ समे

By Edited By: Published: Sun, 23 Nov 2014 12:07 AM (IST)Updated: Sun, 23 Nov 2014 12:07 AM (IST)
पंचायत उपचुनाव में दिखी सहानुभूति की 'लहर'

गोंडा: जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सहानुभूति की लहर दिखी। ग्राम प्रधान के आठ समेत 31 पदों के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित करके शनिवार को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

loksabha election banner

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के तहत शनिवार को वजीरगंज ब्लॉक मुख्यालय पर हुई मतगणना में नौबस्ता के ग्राम प्रधान पद पर रामधनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बदलू को 40 मतों से पराजित किया। यहां पड़े 1354 मतों मे से रामधनी को 515, बदलू 475, रामतीरथ 251, रामलाल को 108 मत मिले, जबकि 25 मत अवैध मिले। डुमरियाडीह में रानी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी क शिवकला को 138 मतों से पराजित किया। यहां पड़े 1642 मतों में से रानी को 861, शिवकला 723, श्यामा 19, सीता को 8 मत मिले, जबकि 31 मत अवैध पाये गये। इसी ब्लाक की ग्राम पंचायत डल्लापुर में अनुपमा ने 240 मतों से प्रधान पद पर जीत दर्ज की। यहां पड़े 1109 मतों में से अनुपमा को 526, सुषमा 286 व बिमला को 285 मत मिले। जबकि 12 मत अवैध घोषित किये गये। झंझरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत पूरे तिवारी ने रुकसाना ने 293 मत से कामयाबी का परचम लहराया। यहां पड़े 1854 मतों में से रुकसाना को 933, सतीमोहम्मद 640, जफरुलहसन 218, मुसीर 36 व इलियास को एक भी मत नहीं मिला। वहीं 27 मत अवैध पाए गए। कर्नलगंज ब्लाक की ग्राम पैरोरी में प्रेमनाथ ने रामपति को 202 मतों से पराजित किया। प्रेमनाथ को 440 व रामपति को 238 मत मिले। यहां 44 मत अवैध घोषित किए गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर मुजेहना ब्लॉक के ग्राम रेतवागाड़ा में रामरंग ने पाटेश्वरी को 131 वोट से शिकस्त दी। यहां पड़े 624 मतों में से रामरंग को 370 व पाटेश्वरी को मत मिले। जबकि 15 अवैध पाए गए। इसी पद के लिए हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम परसागोड़री में सुजीत कुमार ने परशुराम को 27 मत से हराया। यहां पड़े 627 मतों में से सुजीत कुमार को 322 व परशुराम 295 वोट मिले, जबकि 12 मत अवैध पाये गये। वहीं इटियाथोक ब्लाक के ग्राम पंचायत गूंगीदेई में प्रधान पद के लिए रोजअली, नवाबगंज के बहादुरा में सुनीता, शिवगढ़ में प्रधान पद के लिए अमेयविक्रम सिंह तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मंगलनगर,मुजेहना ब्लॉक रुद्रगढ़नौसी, बभनजोत ब्लॉक के सीतारामपुर ग्रंट व हथियागढ़ में प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित किए गए। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 17 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.