Move to Jagran APP

सीबीएसई परिणाम में बेटियों की जय

By Edited By: Published: Tue, 20 May 2014 10:29 PM (IST)Updated: Tue, 20 May 2014 10:29 PM (IST)
सीबीएसई परिणाम में बेटियों की जय

गोंडा: मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे का वक्त सभी की निगाहें कंप्यूटर स्क्रीन पर टिकी थीं, जैसे ही सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ मेधावी चहक उठे। चेहरे पर खुशी की चमक के साथ मेधावियों ने गले लगकर यहां के हम सिंकदर के जोश के साथ कामयाबी का इजहार किया। गोंडा शहर व मनकापुर में स्थित कालेजों के 1150 परीक्षार्थियों ने कामयाबी का झंडा बुलंद किया है। शतप्रतिशत 10 सीजीपीए अंक हासिल करने में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी।

loksabha election banner

मंगलवार की शाम सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। फातिमा स्कूल में पंजीकृत 181 के सापेक्ष 23 मेधावियों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए। रघुकुल विद्यापीठ में कुल 367 विद्यार्थियों में से 138 ने बोर्ड बेस व 229 ने होम बेस परीक्षा में हिस्सा लिया। जिसमें से 6 ने शत प्रतिशत अंक तथा 15 विद्यार्थियों ने 9.8 से लेकर 9.6 सीजीपीए के बीच अंक हासिल किया है। महर्षि विद्या मंदिर में 100 में से 15 ने 10 सीजीपीए का अंक हासिल किया। रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में 83 बच्चों में से 10 ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय के 41 बच्चों ने सफलता हासिल किया। वहीं पर सेंट जेवियर्स स्कूल के 215 में 17 को 10 सीजीपीए अंक मिले, जबकि 12 को 9.8 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए। मनकापुर के सेंट माइकल में 163 में 12 ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किए। इसके साथ ही मनकापुर के जवाहर नवोदय विद्यालय के मेधावियों ने भी कामयाबी का परचम लहराया है।

इनसेट

दिन भर रहा इंतजार

- सीबीएसई के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम को लेकर मंगलवार को दिन भर इंतजार होता रहा। कोई साइबर कैफे का चक्कर लगाता रहा, तो कोई घर पर ही इंटरनेट से चिपका रहा। शाम को परिणाम घोषित होने के बाद इंटरनेट भी धीमा हो गया।

इनसेट

स्कूल से लेकर घर तक जश्न

- परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूल से लेकर घर तक हर ओर जश्न का माहौल रहा। हर ओर मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई देने का दौर चलता रहा।

इनसेट

बजरंग बली का आशीष

- मंगलवार को परीक्षा परिणाम आने से पहले व बाद में हनुमानगढ़ी पर मत्था टेकते मेधावी नजर आए। हर कोई बजरंग बली से आशीष लेने में जुटा हुआ था।

इनसेट

बेटियों ने फिर रचा इतिहास

- महिला शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े गोंडा जिले में बेटियों ने हाईस्कूल के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर कामयाबी की नयी ऊंचाइयों को छुआ है। बेटियों की सफलता से गदगद शिक्षकों का कहना है कि बेटियां जिस तरह से अव्वल आ रही हैं, वह शुभ संकेत है।

इनसेट

10 सीजीपीए पाने वाले विद्यार्थी

- आयुषी पाठक, अर्श श्रीवास्तव, प्रियांशु सिंह, मितुल सिंह, आकाश चौधरी, जैद सिद्दीकी, सुयश रतन, चंद्र विजय सिंह, अंकित पांडेय, हुसैन खान, नूर आलम खान, शुभांगी सिंह, प्रियांश सिंह, स्नेहलता, विश्वमोहन सिंह, रत्‍‌नाकर मिश्र, आकृति मिश्र, हिमांशु तिवारी, रितिक वैश्य, सचिन गोस्वामी, विभव जायसवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह, लकी मिश्रा, कोमल शर्मा, अभिषेक तिवारी, अवध कुमार श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, शशांक देव पांडेय, विशाल तिवारी, विकास मनि त्रिपाठी, वीमांक्षी इन्दौरिया, मनीष कुमार पांडेय, सर्वेश कुमार सिंह, विभव पांडेय, अभिषेक यादव, एंलिजा, चेष्टा लधवानी, इरम फातमा, प्रगति सिंह, सक्षम श्रीवास्तव, सार्थक सेठ, आयुष सिंह, हर्ष कौशल, मुस्कान श्रीवास्तव, जुमेरा खान, सौरभ सिंह, श्री श्रीवास्तव, स्मृति द्विवेदी, सूर्याश राज, उत्कर्ष, विवेक सिंह, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक केडिया, आर्यमन सिंह, निकिता, शिवांगी शुक्ला, उत्कर्ष आनंद, यश मिश्र, विनोद वर्मा, प्रत्यूष शर्मा, सिद्धांत गुप्ता, शिशिर शुक्ला, दिव्यांश चंद्र, तुषार जौहरी, अर्जित कुमार, सुजय कुमार, आशुतोष सिंह, आयुषी सिंह, ब्रहमशंकर मिश्र, शिवांगी, श्रेयधर द्विवेदी, अवनीश कुमार सिंह, अभिषेक प्रकाश, आदित्य सिंह, आर्या सचान, आराधना, हरिश्री, लक्ष्मी त्रिपाठी, प्रज्ञा वत्स, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, सुवीक्षा श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, फरहा।

इनसेट

जतायी प्रसन्नता

- सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। प्रभारी डीएम एमएल पांडेय, डीआइओएस डॉ. ओपी मिश्र, बीएसए श्रीकांत सिंह के साथ ही फातिमा स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विन्सेंट पिंटो, सेंट जेवियर्स स्कूल के सचिव सुमित दत्ता, सुजैन दत्ता, रवि चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र, रघुकुल विद्यापीठ के संस्थापक सांसद बृज भूषण शरण सिंह, प्रबंधक सुमित सिंह, प्रधानाचार्य विवेक कुमार श्रीवास्तव, महर्षि विद्या मंदिर के जेएन उपाध्याय व केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य केपी यादव ने भी परीक्षार्थियों को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.