Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव::::विकास की होड़ में अधूरा रह गया आदर्श क्षेत्र का सपना

गोंडा: वक्त बदल गया, मगर तकदीर नहीं बदली। कुछ यूं ही विकास की दास्तां जिला पंचायत वार्ड हलधरमऊ मध्य

By Edited By: Published: Mon, 31 Aug 2015 09:30 PM (IST)Updated: Mon, 31 Aug 2015 09:30 PM (IST)
पंचायत चुनाव::::विकास की होड़ में अधूरा रह गया आदर्श क्षेत्र का सपना

गोंडा: वक्त बदल गया, मगर तकदीर नहीं बदली। कुछ यूं ही विकास की दास्तां जिला पंचायत वार्ड हलधरमऊ मध्य की है। विकास की कसौटी पर खरा उतरने के लिए प्रयास तो बहुत किया गया, लेकिन क्षेत्र को आदर्श बना पाने में कामयाबी नहीं मिली। आवागमन के लिए सड़कों को छोड़ दें तो जनता को कुछ नहीं मिला। अभी भी सड़कों के हालात इतने खराब हैं, लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

loksabha election banner

वैसे, अगर क्षेत्र में विकास पर गौर करें तो 20 ग्राम पंचायतों में से 9 ग्राम पंचायतों में एक करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च किया गया है। जबकि कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां विकास की रोशनी पांच वर्ष में भी नहीं पहुंच सकी। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 22 में लोगों से बातचीत की गई। पेश है एक रिपोर्ट:

इनसेट

औसत अंक: (10-7)

“ जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र में विकास के बेहतर प्रयास तो किये हैं, लेकिन अभी समस्यायें खत्म नहीं हुई है। फिलहाल, क्षेत्र में उपलब्धता बराबर रहती है। ''

-कालीप्रसाद, मैजापुर

औसत अंक: (10-8)

“ गांव में सीसीरोड का निर्माण कराया गया है, लोगों के सुखदुख में भी हमेशा साथ रहते हैं, विकास के लिए कुछ बड़े प्रयासों की जरूरत है। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। ''

-जंबो खान, हलधरमऊ

औसत अंक: (10-6)

“ मैजापुर को आदर्श गांव बनाने का वादा जिला पंचायत सदस्य तो पांच साल तक करते रहे, लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली। जहां तक सपंर्क मार्ग को बेहतर बनाने की बात है तो गांव में उन्होंने काफी कुछ किया है। ''

-शांती तिवारी, मैजापुर

औसत अंक: (10-9)

“ कस्बे में सफाई व्यवस्था खराब है, इसके लिए अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य की उपलब्धता हमेशा बनी रही। ''

-त्रियुगीनारायण तिवारी, मैजापुर

इनसेट

“ मैं विकास का वादा जनता से करके आया था, पांच वर्ष में ज्यादा से ज्यादा विकस करने का प्रयास भी किया। क्षेत्र में एक करोड़ रुपये से अधिक के लागत के कार्य जा चुके हैं। जहां तक गांव को मॉडल बनाने की बात है तो इसमें मैं कामयाब नहीं हो सका। हां इतना जरूर किया कि क्षेत्र के हर व्यक्ति का दुख दर्द अपना समझकर कार्य किया। ''

- इंद्र बहादुर जायसवाल, जिपं सदस्य हलधरमऊ मध्य

इनसेट

क्षेत्रीय समस्याएं

-जर्जर सड़क

-दूषित पानी

-बदहाल स्वास्थ्य सेवायें

-सफाई व्यवस्था का अभाव

-गांवों में विद्युतीकरण न होना आदि।

इनसेट

क्षेत्र में कराये गये कार्य

-मैजापुर में 1200 मीटर इंटरला¨कग, 105 मीटर सीसीरोड व 800 मीटर खडंजा निर्माण

-बीबी¨सह गांव में 350 मीटर इंटरला¨कग

-हलधरमऊ तारपुरवा में 200 मीटर सीसीरोड निर्माण

-बटौरा लौहांगी में 250 मीटर लेपन कार्य

-भोंका में 265 मीटर लेपन कार्य

-परसामहेशी गांव में 150 मीटर इंटरला¨कग

-कोंचाकासिमपुर में 150 मीटर खड़ंजा निर्माण

-कर्नलगंज ग्रामीण में 150 मीटर इंटला¨कग

-कपूरपुर में 1.5 किलोमीटर सड़क मरम्मत, 350 मीटर इंटला¨कग कार्य।

इनसेट

जिपं वार्ड संख्या: 22-हलधरमऊ मध्य

आबादी-54 हजार

ग्राम पंचायत-20

परिवार-8100

बीडीसी वार्ड-23

मतदाता-38 हजार

इनसेट

क्षेत्र के तहत आने वाले गांव

- भोंका, कपूरपुर, मैजापुर, बीबी¨सह, बटौरालौहांगी, पड़रिया, गुरसड़ा, गद्दोपुर, कोंचाकासिमपुर, चौरी, सिकरी, हलधरमऊ, कौड़हा जगदीशपुर, कमालपुर, गौरवाखुर्द, कुवरपुर औरहा, गोनवा, कादीपुर, करुवा, कर्नलगंज ग्रामीण।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.