Move to Jagran APP

गोद लेने के बाद गांव जाना भूल गए अफसर

गोंडा: गांवों को कुपोषण से मुक्त करने का सपना संजोने वाली अखिलेश सरकार की राह में उसके अपने ही अफसर

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 10:50 PM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 10:50 PM (IST)
गोद लेने के बाद गांव जाना भूल गए अफसर

गोंडा: गांवों को कुपोषण से मुक्त करने का सपना संजोने वाली अखिलेश सरकार की राह में उसके अपने ही अफसर रोड़ा बने हुए हैं। हालात ये हैं कि गांव में कुपोषण को भगाना तो दूर सीडीओ को छोड़कर अन्य किसी अधिकारी ने गोद लिये गये गांव में जाना मुनासिब नहीं समझा। सवाल ये उठता है कि जब अफसर कुपोषण को लेकर इतने संजीदा हैं तो फिर कुपोषण मुक्त गांव का सपना कैसे पूरा होगा। राज्य सरकार ने नवंबर माह में राज्य पोषण मिशन का शुभारंभ किया था। पहले चरण में डीएम व सीडीओ को दो-दो गांव गोद लेने का फरमान जारी हुआ था, इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियो व मंडलीय स्तरीय अधिकारियों को गांव गोद लेने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिये थे। जिले में डीएम समेत 22 जिला स्तरीय व आठ मंडल स्तरीय अधिकारियों ने गांव गोद लिये हैं, लेकिन गांव गोद लेने के बाद अफसरों ने गांव में जाना मुनासिब नहीं समझा। पेश है रिपोर्ट:

loksabha election banner

किसने कौन सा गांव लिया है गोद

जिला स्तरीय अधिकारी

-जिलाधिकारी ने बेलसर ब्लॉक के बकियापुर व गंगरौली, सीडीओ ने तरबगंज ब्लाक के सेझिया व कटहा, सीएमओ ने कर्नलगंज ब्लॉक के फत्तेपुर व पैरोरी, डीडीओ ने नवाबगंज ब्लाक के शाहपुर व तुलसीपुर माझा, डीपीओ इटियाथोक ब्लॉक के बगाही व संझवल, जिला समाज कल्याण अधिकारी कर्नलगंज ब्लॉक के भंभुआ व गुंदहाडीह, बीएसए परसपुर के चांदपुर व गज¨सहपुर, डीएसओ तरबगंज के लक्ष्मनपुर व चंदीपुर, एआरकोऑपरेटिव कर्नलगंज के कंचनापुर व पारा, जिला अल्प बचत अधिकारी हलधरमऊ के बमडेरा व कठैला तालाब, जिला कृषि अधिकारी झंझरी के भगहरबुलंद व नरायनपुर ईंधा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी पंड़रीकृपाल के दत्तनगर विसेन व रमवापुर श्याम, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनकापर के मऊ व गोहन्ना, जिला प्रोवेशन अधिकारी झंझरी के उम्मेदजोत व माधवपुर चकत्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य परसपुर के बक्सैला व कटैला, जिला पंचायत राज अधिकारी रुपईडीह के दूल्हापुर पहाड़ी व लबेदपुर, सहायक निदेशक रेशम कटराबाजार के नकहा व पिपरीमाझा, जिला विद्यालय निरीक्षक तरबगंज ब्लॉक के नरायनपुर व जगदीशपुर, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक बेलसर के गोड़वा व निहालपुर, जिला पशुधन अधिकारी नवाबगंज के जलालपुर व चौखडिया, प्रधानाचार्य आईटीआई बभनजोत के कछुवनबुर्जुग व पिपरामहिम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने झंझरी ब्लॉक के गुलरहिया व उम्मेदजोत।

मंडलीय अधिकारी

-उप निदेशक समाज कल्याण ने कर्नलगंज ब्लॉक के सकरौरा व हलधरमऊ ब्लॉक के नकहाबसंत, उप आबाकारी आयुक्त ने छपिया ब्लॉक के सकदरपुर व खजुरी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या ने मुजेहना ब्लॉक के नौंवागांव व बछईपुर, उप निदेशक पंचायत ने कटराबाजार ब्लॉक के वीरपुर कटरा व माधवपुर, संयुक्त आयुक्त व्यापार कर ने नवाबगंज ब्लाक के सिरसा व महादेवा, उप महानिरीक्षक स्टांप एवं पंजीकरण ने वजीरगंज के चौखट व लोढि़याघाटा, उप निबंधक सहकारिता ने परसपुर ब्लाक के आंटा व सौलपुर धौताल, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज मंडल ने मनकापुर ब्लॉक के तुर्काडीहा व अमवा।

गोद लिए गए गांवों में कुपोषित बच्चों का सर्वे कराने की जिम्मेदारी सुपरवाइजर के साथ ही सीडीपीओ को सौंपी गई है, इसके अतिरिक्त गांव गोद लेने वाले अधिकारियों को भी सभी सूचनायें उपलब्ध कराई गई हैं। अभी तक मुख्य विकास अधिकारी को छोड़कर अन्य किसी अधिकारी की निरीक्षण रिपोर्ट नहीं मिली है।''

-मनोज कुमार राव, जिला कार्यक्रम अधिकारी

गांव गोद लेने वाले सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को गांवों का भ्रमण करके रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी।''

-जयंत कुमार दीक्षित, सीडीओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.