Move to Jagran APP

आंगनबाड़ी केंद्र से भूखे पेट लौटे 99 हजार नौनिहाल

गोंडा: मासूमों की सेहत संवारने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित किया जा रही हॉटकु

By Edited By: Published: Sat, 31 Jan 2015 10:25 PM (IST)Updated: Sat, 31 Jan 2015 10:25 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र से  भूखे पेट लौटे 99 हजार नौनिहाल

गोंडा: मासूमों की सेहत संवारने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित किया जा रही हॉटकुक्ड योजना उधारी के चलते खुद ही कुपोषण का शिकार हो गई। हालात ये हैं भुगतान न होने से छह परियोजनाओं के लिए नामित स्वंय सेवी संस्थाओं ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए योजना के संचालन से हाथ खड़े कर दिये हैं। दिल्ली की स्वंयसेवी संस्थाओं के संचालकों ने पोषक आहार की आपूर्ति बंद करके अनुबंध समाप्त करने का पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजा है। बाल विकास परियोजना इटियाथोक, रुपईडीह, हलधरमऊ, परसपुर, मुजेहना व बेलसर के 1146 आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉटकुक्ड योजना का संचालन ठप हो गया है। जिससे इन केंद्रों पर पंजीकृत 3-6 वर्ष तक 99541 नौनिहालों को भूखे पेट लौटना पड़ रहा है। वहीं, शहर में एनजीओ द्वारा आपूर्ति किये गये पोषक आहार में गडबड़ी की शिकायत मंडलायुक्त से की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि एनजीओ द्वारा असमर्थता जताने की सूचना डीएम को भेजी जा रही है। पेश है एक रिपोर्ट:

loksabha election banner

इन परियोजनाओं में ठप हुआ हॉटकुक्डपरियोजना केंद्र बच्चे इटियाथोक 171 13854रुपईडीह 206 18204

हलधरमऊ 159 14370परसपुर 231 17414

मुजेहना 194 15490

बेलसर 185 20209

केस-एक

समय: 12.10 बजे। स्थान: आंगनबाड़ी केंद्र बालपुर प्रथम। -आंगनबाडी केन्द“ पर 61 बच्चे पंजीकृत पाए गए। जिसके सापेक्ष्“ मात्र 4 बच्चे उपस्थित मिले। कार्यकर्ता नीलम तिवारी व सहायिका अंजनी तिवारी हैं। सहायिका मौके पर नहीं मिलीं और कार्यकर्ता उपस्थित मिलीं। कार्यकर्ता ने बताया उनके केन्द्र पर 14 जनवरी से हाटकुक भोजन नहीं मिल रहा है।

केस नंबर-दोसमय: 12.30 बजे। स्थान: आंगनबाड़ी केंद्र

-केंद्र पर 65 बच्चे पंजीकृत बताए गए। जिसके सापेक्ष मात्र 10 बच्चे सत्यम, ममता, प्रिन्सी, मोनू, शालू, शुभम, रिद्धी, मधू, शिल्पी, उपस्थित मिले। कार्यकर्ता ललिता तिवारी व सहायिका सरिता पाठक हैं। सहायिका उपस्थित मिलीं व कार्यकर्ता नदारद रहीं। सहायिका ने बताया कि तीन दिन से यहां भोजन नहीं मिला।

केस नंबर-तीनसमय: 12.50 बजे।

स्थान: आंगनबाड़ी केंद्र रेरुवा। आंगनबाडी केंद्र पर 69 बच्चे पंजीकृत पाए गए। जिसके सापेक्ष दर्जनभर बच्चे आसमा, दिव्यांस, निराली, शीबा, सिरताज, कैसर जहां, आयशी, सानिया, नाबेद, रमेश, सपना, पीयूश, आनन्द, अमर, चांदनी खाली कटोरा लिए हुए मिले। कार्यकर्ता प्रेम कुमारी यादव व सहायिका शशिबाला मौजूद मिली। तीन दिन “े यहां के बच्चों को भी भोजन नहीं मिला।

कार्रवाई की मांग

पर्यावरण एवं मानव कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्षा श्वेता मिश्रा ने शनिवार को आयुक्त देवीपाटन मंडल को दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि बालविकास परियोजना झंझरी के आंगनबाड़ी केंद्र जानकीनगर प्रथम रच्चनीपुरवा में बच्चों को अधपका हलुआ का वितरण किया गया। प्रवेश अध्यक्षा ने बच्चों के सेहत से खिलवाड़ करने का आरोप एनजीओ पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.