Move to Jagran APP

शिक्षक भर्ती का दूसरा कटआफ जारी

गोंडा: जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरी सूची का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। जिला शिक्षा

By Edited By: Published: Sat, 31 Jan 2015 10:20 PM (IST)Updated: Sat, 31 Jan 2015 10:20 PM (IST)
शिक्षक भर्ती का दूसरा कटआफ जारी

गोंडा: जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरी सूची का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से हरीझंडी मिलने के बाद बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने देर शाम सूची जारी कर दी है। सोमवार को शहीदे आजम सरदार भगत ¨सह इंटर कॉलेज (टामसन) में सुबह दस बजे से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। बीएसए ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

loksabha election banner

बताते चलें कि गोंडा में चार हजार पदों पर नियुक्ति प्रकिया चल रही है। पहले चरण में काउंसि¨लग के बाद अभी भी 2498 सीटें खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की आस लगाए बैठे अभ्यर्थी कट आफ लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। देर शाम सूची जारी होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। बीएसए ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 24 काउंटर बनाए गए हैं।

सौंपी गई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चार फरवरी को किसान इंटर कॉलेज भंभुआ में प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके लिए बीएसए ने सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कौन सी सीट पर कौन सा अभ्यर्थी बैठेगा, उस पंक्ति का प्रभारी अधिकारी कौन होगा, यह सब तय कर लिया गया है। अभ्यर्थियों को दस पंक्तियों में बैठाया जाएगा। इस दौरान 20 विभागीय अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पहली पंक्ति में बीईओ नवाबगंज ममता ¨सह व ब्लाक व्यायाम शिक्षक सुशील कुमार, दूसरी पंक्ति में बीईओ प्रीति शुक्ल व प्रधानाचार्य शरद कुमार ¨सह, तीसरी पंक्ति में बीईओ जगन्नाथ यादव व सहायक अध्यापक रामविलास, चौथी पंक्ति में बीईओ राधेश्याम वर्मा व अफसर हसन, पांचवी में अनिल कुमार मिश्र व अरुण कुमार शुक्ल, छठवीं में राकेश कुमार व एबीआरसी मनीष कुमार पांडेय, सातवीं में श्याम प्रताप ¨सह व रवींद्र ¨सह, आठवीं में यज्ञ नरायन वर्मा व गजेंद्र प्रताप ¨सह, नौवीं में एके राय व मनोज कुमार पांडेय तथा दसवीं पंक्ति में आनंद प्रकाश ¨सह व देव प्रभाकर पांडेय को लगाया गया है।

कट आफॅ एक नजर में

महिला वर्गअनारक्षित कला - 111अनुसूचित जाति कला - शून्य

अनुसूचित जनजाति कला - शून्यपिछड़ा वर्ग कला - 106अनारक्षित विज्ञान - 113 अनुसूचित जाति विज्ञान -शून्य अनुसूचित जनजाति विज्ञान - शून्यपिछड़ा वर्ग विज्ञान - 104महिला दृष्टिबाधित - शून्य

महिला श्रवण हा्स - शून्य

महिला चलन हास - 98

महिला स्वतंत्रता सेनानी आश्रित - शून्य

महिला अनारक्षित शिक्षामित्र - शून्य

पुरुष वर्ग अनारक्षित कला - 120अनुसूचित जाति कला -106 अनुसूचित जनजाति कला - शून्य

पिछड़ा वर्ग कला - 117 अनारक्षित विज्ञान - 119 अनुसूचित जाति विज्ञान -102अनुसूचित जनजाति विज्ञान - शून्य

पिछड़ा वर्ग विज्ञान - 115दृष्टिबाधित - 102श्रवण हा्स - 104चलन हास - 113स्वतंत्रता सेनानी आश्रित - शून्य

भूतपूर्व सैनिक - शून्य अनारक्षित शिक्षामित्र - शून्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.