Move to Jagran APP

मतपेटिकाओं में कैद हो गई 22 प्रत्याशियों की किस्मत

गोंडा: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उपचुनाव में 51.3 प्रतिश

By Edited By: Published: Thu, 20 Nov 2014 11:54 PM (IST)Updated: Thu, 20 Nov 2014 11:54 PM (IST)
मतपेटिकाओं में कैद हो गई 22 प्रत्याशियों की किस्मत

गोंडा: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उपचुनाव में 51.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। पांच ग्राम प्रधान समेत 7 पदों के लिए 22 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिका में कैद हो गई। मतगणना 22 नवंबर को ब्लॉक मुख्यालयों पर होगी।

loksabha election banner

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के तहत गुरुवार को पांच ग्राम प्रधान व दो क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि कर्नलगंज ब्लाक के ग्राम पैरोरी में 40 प्रतिशत, वजीरगंज के डल्लापुर में 63.56, नौबस्ता में 61 व डुमरियाडीह 73.6 में प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि झंझरी के पूरे तिवारी में 47 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मुजेहना के रेतवागाड़ा में 43.3 व हलधरमऊ के परसागोड़री में 30 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद प्रधान पद के 18 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 2 सहित 22 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिका में कैद हो गई। जिले में कुल 51.3 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। वजीरगंज संवादसूत्र के अनुसार चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम तरबगंज जगदीश सिंह व सीओ विजय आनंद ने भ्रमण कर जायजा लिया। उप चुनाव की मतगणना 22 नवंबर को ब्लाक मुख्यालयों पर होगी।

कहां कितना पड़ा वोट

ब्लॉक ग्राम पंचायत कुल मत मतदान

झंझरी पूरे तिवारी 3941 1853

वजीरगंज डल्लापुर 1741 1109

वजीरगंज नौबस्ता 2258 1374

वजीरगंज डुमरियाडीह 2272 1643

कर्नलगंज पैरोरी 1820 722

मुजेहना रेतवागाड़ा 1441 624

हलधरमऊ परसागोड़री 2110 629


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.