Move to Jagran APP

..ले जा मां की दुआएं ये काम आएंगी

By Edited By: Published: Fri, 26 Sep 2014 10:59 PM (IST)Updated: Fri, 26 Sep 2014 10:59 PM (IST)
..ले जा मां की दुआएं ये काम आएंगी

गोंडा: '' तेरे जीवन में खुशियां हजार आयेंगी, ले जा मां की दुआएं ये काम आयेंगी..। '' के गीतों से पूरा शहर गूंजने लगा है। हर ओर मां की महिमा के बखान के साथ ही पूजन अर्चन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कहीं पर कोई दुर्गा सप्तशती का पाठ करा रहा है तो कहीं प्रतिमा स्थापना का दौर चल रहा है।

loksabha election banner

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां के ब्रह्माचारिणी के पूजन को लेकर भोर से ही देवी मंदिरों पर भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के खैरा भवानी मंदिर, काली भवानी मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी। काली भवानी मंदिर पर तो सुबह के वक्त जाम जैसी स्थिति रही। हालांकि यहां पर पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभाला। यहीं नहीं मंशा देवी मंदिर व विंध्यवासिनी मंदिर पर भी मां की आराधना को भारी भीड़ रही। वाराही देवी मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां पर आने वाले श्रद्धालु मां की प्रतिमा का दर्शन करने के साथ ही परिक्रमा भी लगा रहे हैं। यहीं स्थिति शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्थापित सभी मंदिरों का है।

इसके साथ ही जगह-जगह सजाए गए पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए है। कहीं पर मां वैष्णो का दर्शन हो रहा है, तो कहीं पर विंध्याचल व ज्वाला देवी का। साथ ही कई दुर्गा पूजा पंडालों पर जागरण का दौर शुरू हो गया है।

पूरी रात लगता रहा जयकारा

- शहर के स्टेशन रोड बड़गांव स्थित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर पर विशाल देवी जागरण में बलरामपुर के शिव यादव ने गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। सरयू पाठक ने कलयुग बैठा मार कुंडली जाऊं तो मै कहां जाऊं, अब हर घर में है रावण बैठा, इतने राम कहां से लांऊ का गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं पर आठ साल के अमन मिश्र ने छोटा सा परिवार हमारा इसे बनाये रखना, इक डाली के फूल हैं मय्या सदा खिलाये रखना गाकर खूब वाह वाही बटोरी। यहां पर दिल्ली से आयी त्रिसूल पवन पार्टी के कलाकारों ने शिव शंकर पार्वती नृत्य, सांई दर्शन, मां अंबे की झांकी और महाकाली का तांडव नृत्य प्रस्तुत किया। शिव शक्ति ग्रुप के संरक्षक रमेश श्रीवास्तव द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में पूरी रात श्रद्धालु ताली बजाते रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव, राम प्रकाश गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, पवन पाठक, बाबा पांडेय, अशोक कुमार, महाराज श्रीवास्तव, अमित जायसवाल, कृष्ण गोपाल, अखिलेश श्रीवास्तव, अजय पाठक सहित अन्य मौजूद थे।

शुरू हुआ आयोजन

- आदि शक्ति मां दुर्गा पूजा समिति संचार विहार मनकापुर कर्मचारी मनोरंजन केंद्र के प्रागण में दुर्गा पूजा की 26वीं वर्षगाठ मना रहा है। पहले दिन यहां पर गुरुवार को आईटीआई लिमिटेड के इकाई प्रमुख प्रदीप पांडेय एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने पूजा अर्चन एवं मां की आरती करके शुभारंभ किया। समिति के मुख्य व्यवस्थापक प्रवीन मिश्र, सचिव शरद चंद्र हिग्ने ने बताया कि मां दुर्गा के नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारणी, चन्द्रघटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कत्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धात्रीमाता की पूजा की जायेगी। यहां पर पहली अक्टूबर को मां की नेत्र पट्टिका का अनावरण एवं रात्रि में अंतराष्ट्रीय स्तर के भजन गायक कुमार विजय एवं जागरण पार्टी, गोरखपुर द्वारा विशाल मां भगवती का जागरण प्रस्तुत किया जायेगा। रेडियो एवं टीवी कलाकार अमृता श्रीवास्तव, टीवी चैनल के कलाकार विकास श्रीवास्तव भी शिरकत करेंगे। अलग-अलग दिन तुलसी मानस मंडल, आदि शक्ति जागरण समिति, पूर्वाचल कीर्तन मंडल, साई बाबा समिति द्वारा शाम को भजन संध्या प्रस्तुत की जायेगी। इस अवसर पर सायंकाल डांडिया नृत्य, संचार विहार, मनकापुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र श्रीवास्तव, राम लखन वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, डी.सी. गुप्ता, रवि मिश्रा, पीपी सिंह, अजीत गोयल, रामू गुप्ता, आरपी मिश्र, पीके गुप्ता, एसएन पांडेय, मुकेश, ओरी प्रसाद, वैरिष्टर सिंह, श्रवण मिश्र, लोकेश कुमार, केसी सिंह, अनिल मिश्र, अशोक, प्रभात दुबे, आरपी तिवारी, केके पाल, एनसी कर्नाटक, आरके सिंह, बलवंत यादव, अनिल, आशीष, राजन मिश्र, विक्की, छोटू, प्रशान्त व कमलेश सहित अन्य को जिम्मेदारी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.