Move to Jagran APP

एनएच पर 20 किमी तक जाम का झाम, लोग बिलबिलाए

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : जिला मुख्यालय को चंदौली जनपद से जोड़ने वाले एनएच-24 पर जाम से लोगों को

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Jul 2017 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jul 2017 01:01 AM (IST)
एनएच पर 20 किमी तक जाम का झाम, लोग बिलबिलाए
एनएच पर 20 किमी तक जाम का झाम, लोग बिलबिलाए

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : जिला मुख्यालय को चंदौली जनपद से जोड़ने वाले एनएच-24 पर जाम से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार की भोर से ही मेदनीपुर गांव से जमानियां स्टेशन बाजार तक ट्रकों की लंबी कतार लगी रही। लगभग 20 किमी तक वाहन जाम में फंसे रहे। आए दिन जाम लगने की समस्या से नगरवासी परेशान हो गए हैं। वर्षों से एनएच की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस सड़क के टूटने का मुख्य कारण ओवरलोड वाहनों का संचालन है।

prime article banner

एनएच-24 पर बरुईन मोड़ से मेदनीपुर गांव तक सड़क के नाम पर केवल गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सडक पर यात्रा करने में लोगों की सांसें थम जाती हैं। वाहन कब गड्ढों में फंसकर पलट जाएंगे यह कहा नहीं जा सकता है। सडक से पहले पिच की परत उखड़ी और इसके बाद इससे गिट्टी गायब हुई। इसके बाद मिट्टी निकलने से सड़क पर कमर भर गड्ढे हो गए हैं। इस कारण दो व चार पहिया वाहन चालक ताजपुर गांव से सुहवल होते हुए जिला मुख्यालय जा रहे हैं। इस मार्ग पर गड्ढों के चलते आएदिन ट्रकों का गुल्ला टूटता रहता है। इससे घंटों जाम की समस्या बनी रहती है। फिर भी इस जटिल समस्या के निदान को लेकर विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया गया। जाम की समस्या से सबसे अधिक परेशानी तहसील पर आने जाने वाले लोगों को होती है।

एक निकलता है तो दूसरा फंस जाता है वाहन

इस मार्ग पर बडे-बड़े गड्ढों के चलते एक वाहन निकलता है दूसरा फंस जाता है। इसके चलते जाम की समस्या बनी रहती है। प्रशासन की ओर से गडढों को नहीं भरवाया जा रहा है। ऐसे में रात में आवागमन कष्टकर हो गया है। अब किसी की तबीयत रात में खराब हो जाती है तो जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए सोचना पड़ता है।

जाम में फंसी रहीं स्कूली बस

मंगलवार की भोर से ही जमानियां स्टेशन से गाजीपुर की तरफ वाले लेन में ट्रकों का जाम लग रहा। इसके चलते दूसरे लेन में भी सुबह से ही रुक-रुक जाम लगता रहा। दोपहर बारह बजे के बाद पांडेय मोड़ के पास जाम ने विकराल रूप ले लिया। स्कूली वाहन भी फंस गए। घंटों बाद भी जाम न खुलने से स्कूली बस में सवार बच्चे उमस भरी गर्मी से बिलबिला उठे। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी। उन्होंने तत्काल थाने से सिपाहियों को भेजा। पुलिस कर्मियों ने जाम हटवाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.