Move to Jagran APP

सूची के बाद आरसी जारी करेगा विभाग

जासं, गाजीपुर : विद्युत विभाग बकाएदारों की सूची प्रकाशित करने के बाद बिल भुगतान नहीं होने पर उनके

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
सूची के बाद आरसी जारी करेगा विभाग
सूची के बाद आरसी जारी करेगा विभाग

जासं, गाजीपुर : विद्युत विभाग बकाएदारों की सूची प्रकाशित करने के बाद बिल भुगतान नहीं होने पर उनके नाम आरसी जारी करेगा। विद्युत विभाग सूची जारी कर अंतिम मौका दे रहा है। बता दें कि टाप टेन बकाएदारों के अलावा कई पर लाखों का बकाया है।

loksabha election banner

विद्युत विभाग बकाया वसूली को लेकर हर तरीका अपना रहा है। पहले एकमुश्त समाधान योजना चलाकर उपभोक्ताओं को लाभ देकर बिल जमा करने का मौका दिया। इससे पूर्व लगातार अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली करता रहा। इसके बावजूद बड़े बकाएदारों ने बिल जमा नहीं किया। इसे देखते हुए विभाग ने नेम एंड शेम योजना चलाकर बकाएदारों की सूची उपकेंद्र एवं तहसीलों में चस्पा करने की योजना बनाई। विभाग के तीनों खंडों ने दस हजार रुपये से ऊपर के बकाएदारों की लिस्ट निकाली है। खंड प्रथम की पहली सूची में 33, द्वितीय में दस एवं तृतीय में 25 बकाएदारों की सूची प्रकाशित हुई है। इसके अलावा अन्य बकाएदरों की सूची तैयार की जा रही है।

तहसील को सौंपी जाएगी सूची

बकाएदारों को बिल जमा करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। उनको बकाया बिल दे दी गई है। इसके बावजूद अगर बिल जमा नहीं करते हैं तो उनकी आरसी जारी कर तहसील को सौंप दी जाएगी।

- आरआर प्रसाद, अधीक्षण अभियंता।

कई पर है लाखों का बकाया

गाजीपुर : विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ने टाप टेन बकाएदारों की सूची निकाली है। इसमें सबसे ऊपर लंका की एक महिला पर 96,12905, विशेशरगंज के वायरलेस टाटा टेलीकाम लि. पर 26, 45756, अंधऊ की राईस मिल पर 25, 62, 963 एवं पुरानी सब्जी मंडी के बेस्ट क्वालिटी आइसक्रीम पर 12, 55046 रुपये का बकाया है। इसके अलावा जमानियां के दो व्यक्तियों पर 5, 37914 व 6,15375, बसुका गहमर के कामाख्या गृह उद्योग पर 21, 75761, एक साहू परिवार पर 392664 रुपये बकाया हैं जबकि मुहम्मदाबाद मलिकपुरा निवासी पर 180457 एवं हाटा रोड मुहम्मदाबाद के एक व्यक्ति पर 335975 रुपये बकाया है। एसडीओ शिवम राय ने बताया कि इसके अलावा अन्य बडे़ बकाएदारों में आरके टावर, अग्रवाल पैलेस, आरआर इंजीनिय¨रग, तीन आटा चक्की, एक मेडिकल कालेज के संचालक एवं पराग डेरी आदि हैं।

लटते विद्युत पोल से हादसे की आशंका

गाजीपुर: बिरनो ब्लाक के सआदतपुर गांव में कई सालों से लटते विद्युत पोल से हादसे की आशंका बनी हुई है। यह पोल इस कदर लटक गया है कि कभी भी गिर सकता है। ग्राम प्रधान भागवत यादव ने बताया कि इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेताया कि अगर जल्द से पोल को सीधा नहीं किया गया तो वे ग्रामीणों संग डीएम से मिलकर शिकायत करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.