Move to Jagran APP

आंधी-पानी ने मचाई तबाही, महिला की गई जान

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: शनिवार की भोर में आए आंधी-पानी ने जिले में कई जगह भारी तबाही बचाई। कई झ

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 May 2017 05:23 PM (IST)Updated: Sat, 27 May 2017 05:23 PM (IST)
आंधी-पानी ने मचाई तबाही, महिला की गई जान
आंधी-पानी ने मचाई तबाही, महिला की गई जान

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: शनिवार की भोर में आए आंधी-पानी ने जिले में कई जगह भारी तबाही बचाई। कई झोपड़ियां, टीनशेड, खपरैल उजड़ गए। वहीं करंडा दलित बस्ती में कच्ची दीवारी गिरने से महिला राजपतिया देवी (55) पत्नी लालबाबू की मौत हो गई। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि आधा दर्जन पेड़ जड़ से ही उखड़ गए तो कहीं छप्पर ही उखड़ गए। जिले भर में आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए। करीब एक घंटे तक आंधी-पानी ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं विद्युत तार टूटने से कई जगह की आपूर्ति शनिवार को पूरे दिन ठप रही।

loksabha election banner

कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था। न दिन में चैन ना ही रात में राहत। उसमें हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती तो जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही थी। हालांकि शनिवार की शाम को तेज हवा चली तो लोगों ने राहत की सांस ली। अचानक भोर करीब 3.30 बजे मौसम ने करवट लिया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो माहौल खुशनुमा हो गया।

मुहम्मदाबाद : भोर में आई तेज आंधी व बारिश से काफी पेड़ पौधों व लोगों के छप्परों पर लगे शेड व झोपड़ी उड़ गए। बाराचवर ब्लाक के लटठूडीह-रसड़ा मार्ग पर पहराजपुर मुख्य सड़क के पास पेड़ की टहनी गिर जाने से घंटों रास्ता अवरुद्ध रहा। ग्रामीणों टहनी को काटकर हटाए जब जाकर आवागमन बहाल हुआ। पातेपुर गांव में रामबहादुर ¨सह के दरवाजे पर लगा नीम का पेड़ धराशाई हो गया और बब्लू यादव के छप्पर पर लगा टीनशेड काफी दूर जा गिरा संयोग अच्छा था कि कोई हादसा नहीं हुआ। सुरेश यादव व मनोज गुप्ता की एक-एक झोपड़ी भी आंधी-पानी में गिर गई।

लौवाडीह : शनिवार की भोर में आई आंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ। जोगामुसाहिब के जयप्रकाश यादव के राइस मिल का छप्पर उड़कर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। कुछ ही देर बाद दीवार गिर गई। जिससे कई मशीने क्षतिग्रस्त हो गई। इससे करीब दस लाख का नुकसान हुआ। आंधी के चलते कई स्थानों पर विद्युत तार टूट जाने से आपूर्ति घंटों ठप रही।

भांवरकोल : आंधी और बारिश से लोचाइन गांव के लल्लन साह व खरडीहा के रामलाल राम सहित कई लोगों के टीनशेड व झोपड़ियां उड़ गई। शाहपुर से सुखडेहरी कला जाने वाली विद्युत लाइन के खंभे झुकने के कारण एचटी लाइन का तार लटक कर काफी नीचे आने से खतरनाक हो गया है। लोचाइन सहित अन्य स्थानों पर बिजली के खंभे टूटने से विद्युत उपकेन्द्र कुंडेसर से संबंधित मुर्की अगाध, सोनाड़ी, अवथही, दहिनवर, लोचाइन, सुखडेहरा, मच्छटी, महेशपुर, रानीपुर, फखनपुरा, शेरपुर सहित लगभग सत्तर गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।

मरदह: आंधी-पानी में नीम का पेड़ गिरने से मरदह कस्बा निवासी नंदलाल राम की भैंस की दबकर मौत हो गई। वहीं कई स्थानों पर पेड़ गिरने से दोपहर तक आवागमन बाधित रहा। ग्रामीण किसी तरह पेड़ों की टहनियां हटाकर आवागमन बहाल कराए।

सैदपुर : चक्रवाती तूफान से नगर समेत ग्रामीण अंचलों में काफी नुकसान हुआ। कई जगहों पर टीनशेड उड़ गएं तो कहीं विद्युत तार टूट गया। दुल्लहपुर में तूफान के चलते कितनों का आशियाना उजड़ गया तो कितनों के छप्पर उड़कर धाराशाई हो गए। पेड़ों के गिरने से कहीं-कहीं रास्ता जाम हो गया। बारिश की वजह से ईंट-भट्ठा संचालकों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से पाथे गए कच्चे ईंट व खड़े हुए ईंट पानी से गलकर पुन: मिट्टी हो गए। इसी क्रम में नगर के बस स्टैंड स्थित दुकानदार रामलाल गौंड का आवासीय टीन शेड व गुमटी आंधी में गिर गया। इससे हैंडपंप व फर्नीचर सहित अंदर रखा सब सामान दबकर ध्वस्त हो गया।

शादियाबाद चोबहां गांव में बदामा यादव के टीनशेड के घर पर नीम का पेड़ गिर गया जिससे टीनशेड के साथ-साथ दीवार भी टूटकर गिर गया। इससे घर में बंधे गाय-भैंस घायल हो गए। बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित हो गई है।

जखनियां : स्थानीय कस्बा सहित बुढानपुर, रामपुर बलभद्र व भुड़कुड़ा में टीन बोर्ड व दुकानों के सामने लगाए टीनशेड उड़ गए। छतों पर रखी पानी टंकियों के ढक्कन भी उड़ कर काफी दूर गिरे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ धराशाही हो गए। आम की फसल को टूटने से काफी क्षति हुई है।

सर्पदंश से महिला की मौत

कासिमाबाद : हसनपुर गांव में शुक्रवार की रात आई आंधी-पानी के बाद हेमंती देवी (30) पत्नी शिवमूरत यादव को सर्प ने डंस लिया। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि आधी आने के बाद हेमंती छत से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान सर्प ने उसे डंस लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.