Move to Jagran APP

पौधरोपण में सभी कर रहे भागीदारी

गाजीपुर : दैनिक जागरण के 'मिशन एक करोड़ पौधे' अभियान से प्रेरित होकर समाज का हर तबका अपना पूरा योगदान

By Edited By: Published: Fri, 29 Jul 2016 07:59 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jul 2016 07:59 PM (IST)
पौधरोपण में सभी कर रहे भागीदारी

गाजीपुर : दैनिक जागरण के 'मिशन एक करोड़ पौधे' अभियान से प्रेरित होकर समाज का हर तबका अपना पूरा योगदान कर रहा है। शिक्षक, ग्राम प्रधान, समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी लगातार पौधरोपण कर रहे हैं। यह कारवां इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो जागरण अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य से काफी आगे निकल जाएगा।

prime article banner

नया सवेरा फाउंडेशन जंगीपुर की ओर से 20 पौधे लगाए गए। सहकारी सेवा समिति, सरस्वती शिशु मंदिर, संत गणिनाथ विद्यालय, थाना परिसर के अलावा अन्य जगहों पर फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामचंद्र पांडेय, रितेश पांडेय, शैलेंद्र शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, अजय रावत, दाऊ, दानिश आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में दैनिक जागरण के अभियान से प्रेरित होकर जंगीपुर सहकारी क्रय विक्रय के कर्मचारियों ने कोल्ड स्टोरेज परिसर व समिति परिसर में 50 पौधे लगाए। इस दौरान पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर अभय श्रीवास्तव, महेंद्र कुशवाहा, त्रिलोकी गुप्ता, पन्ना लाल, रामप्रवेश यादव, प्रमोद कुशवाहा आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में बारावचर ब्लाक के असावर गांव में श्रीनाथ जी महाराज संस्थान की ओर से 25 पौधे लगाए गए। शुभम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर उनका लक्ष्य है कि कम से कम 100 पौधे सार्वजिनक स्थलों में लगाएंगे। इस मौके पर कृष्णानंद राय, राजीव सोनकर, अनिल राम, अजय राय, कमला राय, विनोद तिवारी, सुनील तिवारी, गणेश, पुष्कर आदि उपस्थित थे।

सैदपुर

: युवा शक्ति संघ की

तरफ से डहन गांव स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास आम, नीम, चितवन के कुल

100 पौधे लगाए गए। संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने पौधा लगाकर अभियान की

शुरूआत की। इस मौके पर अभिषेक कुमार, संजय कुमार, चंद्रभान, विनोद यादव,

शक्ति यादव, राजकुमार मिश्र, राहुल यादव, संदीप यादव, सिपाही यादव आदि

मौजूद थे। इसी क्रम में दैनिक जागरण के 'मिशन एक करोड़ पौधे' अभियान से प्रेरित होकर

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार पर शिक्षक विवेक ¨सह द्वारा पौधरोपण

किया गया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण बनाए रखने के लिए पौधरोपण

जरूरी है। इस मौके पर जितेंद्र ¨सह, विमल ¨सह, अरूण कुमार आदि मौजूद थे।

बहरियाबाद : सादात विकास खंड के इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत में

ग्रामप्रधान अंकुर ¨सह के नेतृत्व में 1001 पौधे लगाए गए। गांव के मौजा

भभौरा, अहियाई व इब्राहिमपुर में जगह-जगह पौधे रोपे गए। पौधरोपण का शुभारंभ

अंकुर ¨सह ने शिवमंदिर स्थित पोखरे पर आम का पौधा लगाकर किया। दैनिक

जागरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश

में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना बेहद जरूरी है। मौके

पर दिलीप ¨सह, श्यामनारायण ¨सह, चंदन, लालचंद, अशोक, शारदा, हरिशचंद आदि

मौजूद थे।

सिधौना : क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित प्राथमिक व

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामप्रधान बसुरी कन्नौजिया द्वारा 50 पौधे

लगाए गए। नीम, पीपल, आम, शीशम आदि के पौधे रोपे गए। इस मौके पर

प्रधानाध्यापक मो. वकील, संतोष यादव, राजेश राम, श्रवण यादव, कमलेश

कुशवाहा, ज्योति तिवारी, मनोज ¨सह, आरती गुप्त, अनिल पांडेय आदि मौजूद थे।

रेवतीपुर : आरएनआर इंटरनेशनल स्कूल

में विद्यालय के चेयरमैन केशव प्रसाद राय ने शिक्षकों व छात्राओं के साथ मिलकर परिसर में 21 पौधे लगाए। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बच्चों को बताया। इस मौके पर प्रभारी

प्रधानाचार्य केके राय, केएस राय, सतेंद्र श्रीवास्तव, सत्यदेव पांडेय,

सत्येंद्र राय, श्वेता श्रीवास्तव, प्रेमलता शर्मा, ¨मटू शाही आदि उपस्थित थे।

जंगीपुर : क्षेत्र के बघोल गांव में ग्राम प्रधान उमेश यादव ने पौधे लगाए। ग्रामीणों के सहयोग से पूर्व माध्यमिक विद्यालय व ग्राम पंचायत की खाली जमीन पर 300 पौधे रोपे गए। इस दौरान पौधरोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी राम प्रकाश, कमालुद्दीन, गुड्डू यादव, फूलेश्वर राम, संजय, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।

मलसा : प्राथमिक विद्यालय बेटाबर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेटाबर कलां में 30 पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संत प्रसाद, अविनाश चंद्र राय, सत्येंद्र कुमार, आशुतोष राय, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे।

धर्मागतपुर : बद्धूपुर गांव के समाज सेवी दीपक ¨सह ने 11 पौधे लगाए। ग्राम प्रधान ने कहा कि आगे भी पौधे लगाए जाएंगे।

लौवाडीह : श्री प्रबल ब्रह्म इंटर कालेज अवथही गाजीपुर में प्रधानाचार्य

प्रेमशंकर राय के नेतृत्व में 101 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सतीश

कुमार राय, रवींद्रनाथ तिवारी, विनय राय, शिवशंकर राय, भुवन राय, रामाश्रय

शर्मा, धनेश यादव, अशोक राय आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.