Move to Jagran APP

आकाशीय बिजली से तीन की मौत, दो झुलसे

गाजीपुर: अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की जद में आने से महिला समेत

By Edited By: Published: Mon, 25 Jul 2016 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 25 Jul 2016 01:00 AM (IST)
आकाशीय बिजली से तीन की मौत, दो झुलसे

गाजीपुर: अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की जद में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग झुलस भी गए। पहली घटना खानपुर में व दूसरी शादियाबाद थाना क्षेत्र के खड़बाडीह गांव में हुई। शादियाबाद: क्षेत्र के खडबाड़ीह गांव के खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झारखंडे राजभर (28) व गुलाल राजभर (30) की मौके पर ही मौत हो गई। एक ही गांव के दो लोगों की मौत से घर सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।

loksabha election banner

ग्रामीणों ने बताया कि झारखंडे व गुलाल राजभर शाम को अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। शाम करीब पांच बजे चमक व गरज के साथ बारिश आई। ये लोग बरसात में भी खेतों में काम करते रहे। उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। बारिस समाप्त होने के बाद ग्रामीण खेत की ओर गए तो झारखंडे व गुलाल राजभर मृत पड़े थे।

खानपुर : स्थानीय के पेड़वा (बेलहरी) गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की जद में महिला की मौत हो गई और युवक सहित दो घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी चिकित्सक से कराया गया।पेड़वा निवासी रामुदलार की पत्नी उर्मिला (44), दिनेश कुमार की पत्नी चंद्रकला (35) व रामकरन (28) खेत में काम कर रहे थे। इस बीच आकाशीय बिजली की जद में आकर तीनों झुलस गए। उर्मिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद निजी चिकित्सक ने चंदवक रेफर कर दिया। चंदवक में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतका अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई है। उनका पति किसानी कर घर का खर्च चलाते हैं। शेष दोनों घायलों का इलाज निजी चिकित्सक से कराया जा रहा है।

बैंक शाखा में लगी आग

जखनियां :स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के लिए लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में रविवार की शाम छह बजे आकाशीय बिजली से आग लग गई। विद्युत उपकरण, एसी,कंप्यूटर, कागजात में आग लगने से धूं धूं कर जलने लगे। धुंआ निकलता देखकर पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। उनके शोर पर कोतवाली में सूचना पहुंची। प्रभारी कोतवाल राजेश त्रिपाठी ने बैंक कर्मियों को बुलवाकर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर की लगी आग को किसी तरह से बुझवाया। तब तक सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर राख हो गए। कोतवाल राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बैंक कर्मियों को बुलवाकर ताला तोड़वाया गया अन्यथा सब कुछ जलकर राख हो जाता। इसकी जानकारी टेलीफोन से शाखा प्रबंधक संजय बरनवाल को दी गई जो वाराणसी में रहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.