Move to Jagran APP

देहात क्षेत्रों में भी रही योग की धूम,लोगों में उत्साह

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर योगशिविर का आयोजन किया गया। सुबह सात बजे महादेव

By Edited By: Published: Tue, 21 Jun 2016 07:22 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jun 2016 07:22 PM (IST)
देहात क्षेत्रों में भी रही योग की धूम,लोगों में उत्साह

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर योगशिविर का आयोजन किया गया। सुबह सात बजे महादेवा पोखरा परप्रशिक्षक अमित राय की देखरेख में योग शिविर का आयोजन किया गया। सुबह आठबजे नगर के नागा बाबा हनुमान मंदिर परिसर में सरस्वती शिशु मंदिर की ओर सेयोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राणायाम व आसन का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामजी गिरि ने कहा कि योग हमारी प्राचीन जीवन शैली रही है। योग का अभ्यास जीवन को श्रेष्ठ मानव बनाता है।प्रशिक्षक के रूप में रामदरशदूबे व शिवभोरिक मौजूद रहे कार्यक्रम में उपेंद्र, प्रेमशंकर, संजय,उमाकांत, विश्वनाथ,मुकेश, प्रीति, प्रियंका, रमेश, गोपाल आदि मौजूद रहे। गठिया शिव मंदिर परिसर में सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को योगासन के लिए जागरूक किया। योग शिक्षक रामाश्रय ¨सह यादव ने लोगों को योगासन वप्राणायाम कराया। सैदपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को सरकारी संस्थानों से लगायत निजी संस्थाओं तक में योग किया गया। पक्का घाट पर युवा शक्ति संघके सदस्यों ने, थाना में कोतवाल, उप निरीक्षक व सिपाहियों ने, सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र में यूथ कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ ही चिकित्सक वअन्य कर्मचारियों ने योग किया। इसके अलावा नगर स्थित दयानंद बालविद्यामंदिर, नगर स्थित पंकज टाकिज रोड पर व औड़िहार में एलिट स्पोकेन

loksabha election banner

इंग्लिश व पतंजलि योग पीठ द्वारा आयोजित योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने

प्रतिभाग किया। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस पर योग किया गया।

देवकली : सिरगिथाकुसुम्हीं खुर्द स्थित श्री धनेश्वर पीजी कालेज कुसुमीखुर्द सिरगिथा परिसरमें प्रबंधक कन्हैया ¨सह यादव की देखरेख में प्रशिक्षण शिविर का आयोजनकिया गया। इंटर कालेज तुरना, विमला महाविद्यालय एकावस पट्टी भितरी, श्री वंश बालगोपाल

महाविद्यालय सगरा राजूपुर, आदर्श इंटर कालेज सियावां में प्रधानाचार्यगिरीश ¨सह द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया।

एनसीसी कैडटों ने भी सीखा योग

सादात :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्थानीय बापू इंटर कालेज के प्रांगण में89 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडटों के करीब 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पतंजलि योग के गुरुओं से योग सीखा। योग प्रशिक्षक कन्हैया, मुंशी

व महिला प्रशिक्षक संगीता के द्वारा कैडटों ने बैठने के आसन सहित विभिन्न

प्राणायाम व योगासन सीखा। इस मौके पर मुख्य अतिथि समता पीजी

कालेज के प्राचार्य डा. कमलेश ¨सह यादव ने कहा कि आज के दिन जो आपने यहांसीखा उसे अवश्य ही प्रतिदिन कर स्वस्थ्य रहें। इस मौके पर नायब सूबेदार

दिनेश ¨सह, हवलदार रतिया खनियार, लेफ्टिनेंट डा. अशोक कुमार कुशवाहा,

लेफ्टिनेंट उदयभान ¨सह, सुदामा विश्वकर्मा, बैरख के ग्रामप्रधान मुन्नीलाल

चौहान, बल्लन अंसारी, वैष्णव प्रकाश आदि मौजूद थे। इस योग प्रशिक्षण में

नगर स्थित समता पीजी कालेज, समता इंटर कालेज, गो¨वद इंटर कालेज व मेजबानबापू इंटर कालेज के कैडटों ने भाग लिया। संचालन लेफ्टिनेंट सर्वेश ¨सह

यादव ने किया। अंत में भारत माता की जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।अंत में कैडटों को योग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सिधौना : बभनौली स्थित बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर परिसर में भाजपाकार्यकर्ताओं ने योग कर योग दिवस मनाया गया। ओमप्रकाश पाठक, कालिका ¨सह,सवरू, डा. अनिल, संतोष जायसवाल, श्यामा विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। कासिमाबाद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की श्रीकृष्ण

प्रभात शाखा कासिमाबाद द्वारा रामलीला मैदान मे योग शिविर का आयोजन किया

गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने योग व व्यायाम का प्रदर्शन किया।

जमानियां : विश्व योग दिवस के मौके पर द्रोण तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा योग प्रदर्शन एवं योग शिक्षा पर चर्चा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.