Move to Jagran APP

50 हजार महिलाओं को मिलेगा गैस कनेक्शन : मनोज

दिलदारनगर (गाजीपुर) : आज के परिवेश में तेजी से हो रहे कार्बन उत्सर्जन की वजह से बढ़ते जा रहे पर्य

By Edited By: Published: Sun, 22 May 2016 07:07 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2016 07:07 PM (IST)
50 हजार महिलाओं को मिलेगा गैस कनेक्शन : मनोज

दिलदारनगर (गाजीपुर) : आज के परिवेश में तेजी से हो रहे कार्बन उत्सर्जन की वजह से बढ़ते जा रहे पर्यावरणीय प्रदूषण को रोकने में केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना मिल की पत्थर साबित होगी। इससे लकड़ी या उपले के चूल्हे पर खाना बनाने से महिलाओं में बढ़ती जा रही तमाम बीमारी का ग्राफ भी कम होगा। यह बातें सांसद व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को मधु भारत गैस एजेंसी दिलदारनगर के कुल 2600 की सूची में शामिल 50 महिलाओं को पहले चरण में निशुल्क गैस कनेक्शन देने के बाद कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का ऐतिहासिक काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी महिला हितों के प्रति कितना समर्पित हैं उज्ज्वला योजना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। जंगीपुर उपचुनाव के चलते जनपद में इसकी शुरुआत देर से हुई अन्यथा बलिया के साथ साथ यहां भी इस योजना की शुरुआत हो गई होती। केंद्र सरकार योजना के तहत तीन वर्षों में पांच करोड़ महिलाओं को इससे लाभान्वित करेगी। जनपद की भी पचास हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम में भानु प्रताप ¨सह, सुनील ¨सह, रमाकांत ¨सह, बृजनंदन ¨सह, कमल निगम, जितेंदर राय, ब्रिजेश राय, रोहित राय, संतोष पांडेय, दिनेश, रमाशकर, मानवेन्द्र ¨सह, अमित, दीपक, ओमप्रकाश, छोटे राय, दीपक, बच्चन राय, सुरेस कश्यप, हरिलेश आदि लोग रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पंकज राय व संचालन रामशंकर उपाध्याय ने किया।

prime article banner

पीएम के आह्वान पर अब तक एक करोड़ ने छोड़ी सब्सिडी

सैदपुर : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रविवार को नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज के सभागार में 60 गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया। कनेक्शन का वितरण रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के हाथों हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साम‌र्थ्य लोगों से अपील की थी कि वे अपनी सब्सिडी छोड़ दें। करीब एक करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ी। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच के चलते यह धनराशि सरकारी खजाने में न डालकर इससे गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने की योजना बनाई। इसमें पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अहम भूमिका अदा की। इसके पूर्व मंत्री का श्रीराम चंद्र भारत गैस के संचालक विनय जायसवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। भारत पेट्रोलियम के महाप्रबंधक डीएन माथुर, सेल्स मैनेजर समीर सहगल व ईडी अरुण ¨सह के अलावा ब्रजेश जायसवाल, विनीत जायसवाल व शांतनु जायसवाल ने मंत्री सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, प्रभुनाथ चौहान, सच्चिदानंद ¨सह, डा. मुकेश ¨सह, ओमप्रकाश पाठक, देवब्रत चौबे, मीरा श्रीवास्तव, शीला सोनकर, हरिनाथ सोनकर, अविनाश बरनवाल, सुमन कमलापुरी, नवीन अग्रवाल, पंकज ¨सह, ओमकार मिश्र आदि मौजूद थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप ¨सह ने किया।

चमक उठे चेहरे

सैदपुर : समारोह में गैस कनेक्शन प्राप्त करने के बाद सरस्वती, संतरा, समीरा, मंजू कुशवाहा, निर्मला, मुन्नी, सुशीला, प्रभावती, प्यारी आदि 60 महिलाओं के चेहरे चमक उठे। वह मंत्री को बार-बार बधाई दे रही थी कि अब उन्हें धुंआं से जूझना नहीं पड़ेगा।

वाटर फिल्टर का उद्घाटन

सैदपुर : भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की ओर से तहसील परिसर में लगाए गए वाटर फिल्टर का उद्घाटन रेल राच्यमंत्री मनोज सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक गणेश प्रसाद गुप्त, अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, सचिव राघवेंद्र मिश्र, रानू बरनवाल, वेदप्रकाश जायसवाल, राकेश जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, बसंत सेठ, सुनील जायसवाल, अंकित बरनवाल, रंजन जायसवाल आदि मौजूद थे।

पत्र सौंपकर बताई समस्याएं

सैदपुर : युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव वाटर फिल्टर के उद्घाटन के बाद मंत्री मनोज सिन्हा से मिले। पत्र सौंपकर स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मंत्री को पत्र सौंपकर नगर की समस्याओं से रूबरू होने के लिए समय निकालने की अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.