Move to Jagran APP

अपराध के खिलाफ उठाई आवाज, बंदी सफल

गाजीपुर : पुलिस प्रशासन के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति की बंदी पूरी तरह सफल रही। बुधवार को नगर की

By Edited By: Published: Thu, 16 Apr 2015 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2015 01:00 AM (IST)
अपराध के खिलाफ उठाई आवाज, बंदी सफल

गाजीपुर : पुलिस प्रशासन के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति की बंदी पूरी तरह सफल रही। बुधवार को नगर की सभी दुकानें बंद रही। सड़कों पर सियापा छाया रहा। जखनियां, जमानियां, सैदपुर, मुहम्मदाबाद स्थित तहसीलों के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ताले लगे रहे। पेट्रोल पंपों के बंद रहने से वाहन स्वामियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। संघर्ष समिति के सदस्यों ने सुभाषनगर से बाइक जुलूस निकाला, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां भ्रष्ट प्रशासन का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। कई क्षेत्रों में चाय-पान के लिए भी तरस गए लोग।

loksabha election banner

शराब कंपनी के मैनेजर मनोज सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने एवं बढ़ रहे अपराध को लेकर आमजन के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। सभी व्यापारियों ने बिना किसी जोर जबरदस्ती के अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। जुलूस में शामिल होने के लिए लोग सुबह से ही सुभाषनगर स्थित अरुण सिंह के कैंप कार्यालय पर लोग जुटने लगे थे। सैकड़ों बाइक सवार जुलूस की शक्ल में वहां से चलकर नवाब साहब का फाटक पहुंचे, जहां व्यापार एवं सराफा मंडल के सदस्यों के सहयोग से जुलूस नखास, स्टीमरघाट, प्रकाश टाकीज, मिश्र बाजार, विशेश्वरगंज, लंका, बड़ीबाग, पीरनगर, महुआआबाग होते कचहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जुलूस में समिति के सदस्य भ्रष्ट प्रशासन का पुतला लेकर चल रहे थे। इस दौरान सदस्यों ने पुलिस प्रशासन मुदार्बाद के नारे भी लगाए। सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतले को आग के हवाले किया। वहां पर समिति के समर्थन में अधिवक्ताओं ने भी इकट्ठा होकर आवाज बुलंद की।

अरुण सिंह ने कहा कि आंदोलन की अगली रणनीति तय करने के लिए सकलेनबाद स्थित यूको बैंक के पास बैठक 19 अप्रैल को होगी। उन्होंने बंदी को सफल बनाने के लिए इसमें शामिल संगठनों, राजनीतिक पार्टियों, व्यापार मंडल, शिक्षक संघ एवं अधिवक्ता संघ का आभार व्यक्त किया। जुलूस में जवाहर वर्मा, राजेंद्र वर्मा, श्रीप्रकाश केशरी, अबूफखर खां, अतीक राइनी, रणजीत सिंह, गौतम मिश्र, सुरेश सिंह, रामानुज सिंह, विनोद सिंह आदि थे।

पेट्रोल के लिए भटकते रहे वाहन चालक

बंदी के चलते नगर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। इसके चलते वाहन चालकों को काफी चक्कर काटने पड़े। अंत में उन्होंने थक हारकर पंप खुलने का इंतजार करना ही बेहतर समझा। दूर-दराज जाने वालों को पेट्रोल के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। दोपहर बाद पेट्रोल पंप खुलने के बाद उन्होंने आगे की यात्रा तय की।

बंद को इंडियन डेंटल एसोसिएशन का मिला समर्थन

अपराध के विरोध में होने वाली बंदी को इंडियन डेंटल एसोसिएशन का पुरजोर समर्थन मिला। सभी चिकित्सकों ने अपने-अपने क्लीनिक को बंद रखा। डा.धर्मेद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अपराध पर नियंत्रण रखने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। इससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। समर्थन करने वालों में डा.राजकुमार चौबे, ड.जेके यादव, डा. जितेंद्र दुबे, डा.मनीष राय आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.