Move to Jagran APP

बूंदाबादी के बावजूद उत्साह में कमी नहीं

गाजीपुर : बूंदाबांदी के बावजूद शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस उत्साह के बीच मनाया गया। बच्चों न

By Edited By: Published: Tue, 27 Jan 2015 08:25 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jan 2015 08:25 PM (IST)
बूंदाबादी के बावजूद उत्साह में कमी नहीं

गाजीपुर : बूंदाबांदी के बावजूद शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस उत्साह के बीच मनाया गया। बच्चों ने देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर आजादी में शहीद रण बांकुरों को श्रद्धांजलि दी गई।

loksabha election banner

नगर के एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण विद्यालय के संस्थापक जगदीश कुशवाहा ने किया। मां धनौती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। संचालन उप प्रधानाचार्य राकेश पांडेय ने किया। रौजा स्थित बिंदवलिया एसीआईई स्कूल में झंडारोहण संस्थापक संजय पांडेय ने किया। डीएवी इंटर कालेज में 66वां गणतंत्र दिवस धूम से मनाया गया। राजकीय महिला महाविद्यालय में झंडारोहण के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। डा. केके तिवारी, डा. अजय गोस्वामी आदि थे। पीजी कालेज स्थित अल्टरनेट स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मना। बिराइच स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में गणतंत्र दिवस पर स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मांधाता राय ने झंडारोहण किया। डा.दिवाकर मिश्र, संतोष राय आदि थे। तुलसीसागर स्थित गौरीशंकर पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बच्चन सिंह, संस्थापक राजेश्वर सिंह एवं अध्यक्ष रीता सिंह थीं। महुआबाग स्थित आदर्श इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस पर धूम रही। संचालन डा.संजय कुमार पांडेय ने किया। एमएएच इंटर कालेज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वारिस हसन खां, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, खालिद अमीर आदि थे। मरदह : गणतंत्र दिवस पर तपेश्वरी शिक्षण संस्थान, बलदेव श्रीधर महाविद्यालय, शांति निकेतन इंटर कालेज, माता मुनेश्वरी विद्यालय, हरिकेश महाविद्यालय जमुआरी, माता जमुनी देवी इंटर कालेज आदि विद्यालयों में मिष्ठान वितरण किया गया। जंगीपुर : शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज, नेशनल पब्लिक स्कूल, अलगदीर पब्लिक स्कूल, संत कबीर, एमके कुरैशी पब्लिक स्कूल, मार्टर मेमोरियल एवं संतगणिनाथ पब्लिक स्कूल, मार्निग वेल्स पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। सैदपुर : नगर सहित ग्रामीण अंचलों में गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। ज्ञान भारती हाईस्कूल में रवि प्रकाश बरनवाल व एमएलसी विजय यादव, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल पर प्रधानाध्यापक शोभा सिंह, डालिम्स सनबीम स्कूल पर निदेशक एनएल सिंह, वेद इंटरनेशनल स्कूल पर संरक्षक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, आरजेपी स्कूल में डा. पीपी सिंह, सन फ्लावर स्कूल पर डा. मुकेश सिंह, एमएफडी टफ स्कूल पर संस्थापक पीएन सिंह व प्रबंधक विद्या सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह यादव व ब्लाक संसाधन केंद्र पर कमलेश यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मठसरैयां पर रमेश चौहान, बाबू बालिकरन चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट व कार्यालय विकलांग पुनर्वास सेवा समिति पर सत्यप्रकाश चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके अलावा नगर स्थित सफल चिल्ड्रेन स्कूल, टीएन इंटर कालेज, बासूपुर स्थित मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज, तुलसीपुर स्थित बीएसवाई शिक्षण संस्थान, टड़वां स्थित रामजीत शिक्षण संस्थान, नारायणपुर ककरहीं स्थित काशीनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, सिधौना स्थित रामकरन इंटर कालेज, राज पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। शादियाबाद : मदरसा गामी अरबिया के बच्चों ने जुलूस निकाला। मार्डन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, कुसुम्हींकला स्थित आदर्श इंटर कालेज में दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। नंदगंज : स्थानीय बाजार के रेनबो मार्डन स्कूल में प्रबंधक अरुण जायसवाल एवं निदेशिका बीना जायसवाल, शहीद स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सर्वानंद सिंह, सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक पुष्पा यादव, सन फ्लावर पब्लिक स्कूल मेंप्रबंधक हंसा यादव श्री ठाकुर राम लक्ष्मण जानकी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य त्रिभुवननाथ सिंह ने झंडा फहराया। बहरियाबाद : स्थानीय बाजार स्थित सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज पर प्रबंधक अजय सहाय, रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक अजय यादव, बीओसी पर प्रबंधक वाजिद अंसारी, मदरसा बीओसी पर प्रिंसिपल माजिद अंसारी ने ध्वजारोहण किया। खानपुर : सरवरपुर स्थित आदर्श इंग्लिश स्कूल पर जगदीश पाठक ने झंडा फहराया। सादात : नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष प्रमिला यादव, समता पीजी कालेज पर पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण यादव, समता इंटर कालेज पर डा. उमेश सिंह, बाबा गजाधर दास पीजी कालेज आतमपुर छपरा पर डा. पीयूष यादव, कृष्ण-सुदामा संस्थान मरदापुर पर निदेशक डा. विजय यादव, कृष्णा पब्लिक स्कूल पर अजय पांडेय, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर पर पंचदेव राजभर ने ध्वजारोहण किया। जखनियां : कोतवाली, फूलपुर स्थित किसान महाविद्यालय, शहीद इंटर कालेज सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। बहादुरगंज : नगर सहित ग्रामिण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। दुल्लहपुर : अर्श पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक लालजी यादव ने ध्वजारोहण किया वही मां शारदा महिला महाविद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र मौर्य , न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विरेंद्र चौहान, डा राममनोहर लोहिया पीजी कालेज झोटारी, धामूपुर में अनिल यादव, मां शारदा किसान इंटर कालेज जलालाबाद प्रबंधक कतवारू मौर्य, रामधारी राय इं कालेज देवा में प्रधानाचार्य संजय राय, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नरसिंह पांडेय, जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिवचंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। दिलदारनगर : गणतंत्र दिवस पर एसकेबीएम डिग्री कालेज के प्रबन्धक गुलाम मजहर खा, सेंट जेवियर्स स्कूल पर प्रधानाचार्य वीणा सिंह, राधा कृष्ण गुप्त इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य आरके गौतम, फातिमा ग‌र्ल्स इंटर कालेज पर मुख्य अतिथि अशफाक खा, क्रिसेंट कान्वेंट मे प्रधानाचार्य कलाम खा, नोबेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल पर प्रबंधक इम्तियाज खा ने शान से तिरंगा फहराया। कासिमाबाद : अरूण शिक्षा निकेतन पर प्रधान भगवती देवी, सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल पर प्रधान प्रतिनिधि लल्लू सेठ, बाल विकास परियोजना कार्यालय सीडीपीओ आरपी मौर्या, जूनियर हाईस्कूल पर प्रधानाचार्य आशा वर्मा, आदर्श भारतीय शिक्षा निकेतन में भाजपा नेता रामप्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। हंसराजपुर : सिखड़ी स्थित महादेवजी महंत जयराम पति इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रमेश यादव, खंड विकास कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख आजाद कन्नौजिया, बाबा जंगली महाविद्यालय पर प्रबंधक कमलेश यादव भानू, एनके पब्लिक इंटर कालेज सरायगोकुल पर रामजी यादव ने ध्वजारोहण किया। मलसा : ब्लासम पब्लिक स्कूल मतसा में प्रबंधक कृष्णानंद राय, एमसीसी पब्लिक स्कूल ढढ़नी में प्रबंधक अरविंद राय, शिवमंदिर शिक्षा निकेतन बेटाबर में प्रबंधक वंश नारायण तिवारी, इंटर कालेज मलसा में प्रधानाचार्य डा. अरविंद ने ध्वज फहराया। रेवतीपुर : आरएनआर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के चेयरमैन केशव प्रसाद राय, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार राय, सेंट बीआर कांवेन्ट एकेडमी पर प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने ध्वज फहराया। धर्मागतपुर : गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरके पब्लिक स्कूल, न्यू ऐरा कांवेन्ट स्कूल बद्धूपुर, कल्पनाथ इंटर कालेज छतरमा, न्याय पंचायत बद्धूपुर में ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

मुहम्मदाबाद : एमजेआरपी पब्लिक एकेडमी तिवारीपुर, अवध इंटर नेशनल फिरोजपुर, लाइफ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, लिमरा कावेंट स्कूल, मदर कांवेंट नवापुरा में ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर में प्रधानाचार्य डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री ने विद्यालय के विकास हेतु 50 हजार रुपए प्रदान किया। लौवाडीह : श्री प्रबल ब्रह्मा इंटर कालेज अवथही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवथही, चांदपुर, चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर, हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर, चंद्रशेखर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालापुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भांवरकोल : इंटर कालेज मछटी में प्रबंध इम्तेयाज अहमद, तरांव में अच्युतानंद राय, मार्टिस चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल में सत्येंद्र नारायण सिंह, महादेव बाबा इंटर कालेज रसूलपुर में श्रीमती शिव दुलारी राय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम, आनंद मार्ग विद्यालय, पंचायत भवन व कन्या विद्यालय वीरपुर में अतुल कुमार राय ने झंडा फहराया। भदौरा : स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री महाविद्यालय सेवराई (रामपुर कनवां) में मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने झंडारोहण किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। आलोक पब्लिक स्कूल आर्यनगर भदौरा, रामाधार सिंह बाल शिक्षा निकेतन, रेलवे स्टेशन, ब्लाक संसाधन केंद्र, विकास खंड कार्यालय में झडरोहण हुआ। देवकली : ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख मोती पासी, धनेश्वर पीजी कालेज कुसुम्ही खुर्द पर प्रबंधक कन्हैया यादव, मातृ गंगाजलि महाविद्यालय मौधिया पर प्रबंधक तहसीलदार यादव, वंशबाल गोपाल महाविद्यालय सगरा राजूपुर पर प्रबंधक कैलाश यादव, ग्राम पंचायत पियरी पर ग्राम प्रधान देवनाथ कुशवाहा, हनुमान ंिसह इंटर कालेज सोन्हुली पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, जयराम पब्लिक स्कूल पियरी पर सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।

नहीं पहुंचे शिक्षक

जमानियां : गोपालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर ध्वजारोहण के लिए बच्चों के साथ ग्रामीण शिक्षकों का इंतजार करते रहे। शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर पूर्व ग्राम प्रधान अनिल यादव ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया। गहमर : इंटर कालेज गहमर, कामाख्या डिग्री कालेज, पंचायत भवन, राजकीय कन्या विद्यालय सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.