Move to Jagran APP

ठंड से तिलवां में अधेड़ की गई जान

गाजीपुर : दो दिनों तक राहत देने वाला मौसम शुक्रवार का फिर तल्ख हो गया। बीते गुरुवार की रात ठंड ने एक

By Edited By: Published: Fri, 19 Dec 2014 07:08 PM (IST)Updated: Fri, 19 Dec 2014 07:08 PM (IST)
ठंड से तिलवां में अधेड़ की गई जान

गाजीपुर : दो दिनों तक राहत देने वाला मौसम शुक्रवार का फिर तल्ख हो गया। बीते गुरुवार की रात ठंड ने एक अधेड़ की जान ले ली। आसमान पर छाई बादल की हल्की परत ने धूप की गर्मी को कम कर दिया। तीसरे पहर सूरज बादलों की ओट में हो गया। ठंड की सिहरन शुरू हो गई। शाम होते-होते सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। सिटी स्टेशन, रोडवेज, लंका बस स्टैंड, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाकर राहत महसूस की।

loksabha election banner

सुबह खिली धूप निकली तो लगा कि मौसम खुशगवार रहेगा लेकिन दोपहर होते-होते धूप में नरमी आने लगी। वातावरण में छाई बादलों की परत की चादर बन गई। शाम को तापमान गिर गया। सर्द हवाएं ठिठुराने लगी। मौसम के मिजाज को लेकर किसान फिर चिंतित हो गया। ठंड पड़ते ही समाजसेवी संस्थान का कंबल वितरण का सिलसिला शुरू हो गया है।

सबसे ठंडा रहा शुक्रवार

शुक्रवार इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम 7.8 एवं अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। - मदन गोपाल दत्त, उपप्रेक्षक, पीजी कालेज।

ठंड से अधेड़ की मौत

रेवतीपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलवां निवासी श्रीनिवास राम (55) की ठंड लगने से गुरुवार की रात मौत हो गई। वह अपने डेरा पर सोए थे। दूसरे दिन घर से लोग डेरा पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। वह मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते थे।

300 गरीब असहायों को कंबल वितरित

मुहम्मदाबाद : कड़ाके की ठंड से गरीब व असहाय लोग परेशान है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सरजू यादव ने भांवरकोल ब्लाक के शाहपुर स्थित पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर 300 गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा व वृद्धों को कंबल प्रदान किया। कार्यक्रम में महातिम सिंह यादव, शक्ति सिंह यादव, राहुल यादव, साधु यादव, प्रमोद यादव, ओमप्रकाश, श्यामलाल, अरविंद पांडेय, सुरेंद्र राम, पप्पू आदि मौजूद रहे।

ट्रेनें रही विलंबित

दिलदारनगर : कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन ध्वस्त हो गया है। जिससे यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मुसीबते बढ़ती जा रही है। यात्री स्टेशनों पर घटो बैठकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे है। सबसे अधिक परेशानी सुबह व शाम यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। अप रूट की हावड़ा अमृतसर मेल व गरीब रथ 13, सीमाचल 15, श्रमजीवी व तुफान चार-चार, कोलकाता-आनंद विहार सात, मगध तीन, ब्रह्मापुत्र मेल, भागलपुर दादर व सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस दो घटे देरी से पहुंची।

वहीं डाउन में तूफान 15, मगध नौ, ब्रह्मापुत्र व आनंद विहार-कोलकाता सात, सिकंदराबाद पटना एवं फरक्का एक, विभूति दो घंटे विलंबित रही। गुरुवार को आने वाली पंजाब एक्सप्रेस 20 घंटे देरी से दूसरे दिन पहुंची। वही सीमांचल एक्सप्रेस अनिश्चित कालीन लेट चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.