Move to Jagran APP

फरेब की नींव पर टिकी है केंद्र सरकार : नीरज शेखर

गाजीपुर : राज्यसभा सांसद बनने के बाद नीरज शेखर के पहली बार जनपद आगमन पर अभिंनदन में शुक्रवार को बंशी

By Edited By: Published: Fri, 28 Nov 2014 08:19 PM (IST)Updated: Fri, 28 Nov 2014 08:19 PM (IST)
फरेब की नींव पर टिकी है केंद्र सरकार : नीरज शेखर

गाजीपुर : राज्यसभा सांसद बनने के बाद नीरज शेखर के पहली बार जनपद आगमन पर अभिंनदन में शुक्रवार को बंशी बाजार स्थित लोहिया भवन में सपा कार्यकर्ताओं का रेला उमड़ पड़ा। हर कोई माल्यार्पण करने को बेताब दिखा। अपने अभिनंदन से अभिभूत सांसद ने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा करने का भरोसा दिलाया।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झूठ और फरेब की नींव पर टिकी है। महंगाई और कालाधन मामले में जनता के सामने बेनकाब साबित हो चुकी है। वादे पूरे नहीं होने पर अरविंद केजरीवाल की तरह नरेंद्र मोदी भी भाग निकलेंगे। देश की समस्याओं का हल निकालने वाले मोदी विदेशों में देश की समस्या का हल तलाश रहे हैं। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, गुलाम कादिर राइनी, गोपाल यादव, अरुण श्रीवास्तव, असलम हुसैन, डा. नन्हकू यादव आदि थे।

मुहम्मदाबाद : विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती कठवामोड़ पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नीरज शेखर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सांसद शेखर ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के इस स्वागत से काफी अभिभूत है। क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहेंगे। कहा कि कार्यकर्ता जब भी उनकी आवश्यकता महसूस करें, उनके मोबाइल पर काल करें वह हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहेंगे।

इसके बाद उनका सदिकापुर, पक्काइनार, शहबाजकुली, फिरोजपुर, गौसपुर, हरिहरपुर, तिवारीपुर, पेट्रोल पंप, शाहनिन्दा, सुरतापुर, कुंडेसर, फखनपुरा, भांवरकोल, मिर्जाबाद व सलारपुर के पास गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। स्वागत करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष पंचरतन देवी, रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अजय यादव, दयानंद यादव, झम्मन यादव, गुड्डू कन्नौजिया, अनिल चौधरी, संतोष राय, डब्बू राय, सरजू यादव आदि थे।

देवकली : ब्लाक प्रमुख मोती पासी ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का स्वागत किया। साथ में रामलोचन यादव, दरोगा यादव, विनोद यादव, बाबूलाल यादव, लाल बाबू, कमला यादव, डा. शिवकुमार कुशवाहा आदि थे।

सैदपुर : राज्यसभा सासद चुने जाने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर नीरज शेखर का क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया। सिधौना बाजार में एमएलसी विजय यादव के नेतृत्व में स्वागत हुआ। जय सिंह यादव, धनंजय यादव, दिनेश यादव, रामजीत, रामवचन आदि मौजूद थे। स्थानीय नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर छोटेलाल यादव, लक्षिराम प्रजापति, जगदीश यादव, आशु दुबे, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

एलआइसी कार्यालय के सामने विवेक यादव के नेतृत्व में स्वागत हुआ। जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह, संतोष सिंह, शभूनाथ यादव, विनोद यादव, संतलाल यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद थे।

रघुराज को किया माल्यार्पण

मुहम्मदाबाद : बलिया जाते समय दोपहर में डाकबंगला के पास राजेश राय पप्पू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में चंद्रमा यादव, श्याम बहादुर राय, चंद्रिका यादव, गोलू राय, ओमप्रकाश यादव, उमेश यादव, विजय शंकर यादव, कमलेश राय शर्मा, मंगला यादव आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.