Move to Jagran APP

स्वच्छता अभियान को लगने लगा झटका

गाजीपुर : स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत अभियान को झटका लगने लगा है। सबसे अधिक उदासीनता सरकारी कार्यालयो

By Edited By: Published: Sun, 19 Oct 2014 08:01 PM (IST)Updated: Sun, 19 Oct 2014 08:01 PM (IST)
स्वच्छता अभियान को लगने लगा झटका

गाजीपुर : स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत अभियान को झटका लगने लगा है। सबसे अधिक उदासीनता सरकारी कार्यालयों में बरती जा रही है। कार्यालय के अंदर व बाहर कूड़ा का अंबार दिख रहा है। शौचालय के बाहर का हिस्सा पीकदान बन चुका है। नगर की सड़कों एवं गलियों की स्थिति भी इससे जुदा नहीं है। लोगों की आदतों में कोई सुधार और सफाई के प्रति उदासीनता टूटने का नाम नहीं ले रही है।

loksabha election banner

हालांकि कुछ लोगों ने सफाई का बीड़ा उठाया है। पड़ोस के लोगों को सफाई की नसीहत दे रहे हैं। बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं। नगर मुख्यालय में विकास भवन में शनिवार को अधिकतर कार्यालयों के बाहर गंदगी का अंबार लगा था। शौचायल ऐसा जहां आम आदमी जाना नहीं चाहेगा। कार्यालयों में फटे कागजों के टुकड़ों के साथ बेतरतीब पड़ी फाइलें सफाई अभियान को मुंह चिढ़ाती मिलीं। आम लोगों में भी उदासीनता साफ झलक रही है।

हैरानी है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद भी लोग सफाई के प्रति जागरूक नहीं हुए। कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां तीन-चार दिनों तक कूड़ा पड़ा रहना आम बात है। हालांकि कुछ लोगों को सफाई अभियान का मतलब बखूबी समझ में आ गया है।

नहीं हटा कूड़ा

शास्त्रीनगर मोहल्ले में सड़क किनारे पड़ा कूड़ा दूसरे दिन रविवार को भी पड़ा रहा। नगरपालिका कर्मियों ने उठाने की जहमत गवारा नहीं की। वहीं विशेश्वरगंज पेट्रोल पंप के पास एनएच-29 किनारे, सिद्धेश्वरनगर कालोनी में सड़क किनारे, शास्त्रीनगर कालोनी में फैली गंदगी लोगों को रास्ता बदलने पर मजबूर कर रही है।

सफाई के लिए शपथ

मलसा : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक रघुनाथपुर गांव में हुई। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत गांवों को साफ रखने के लिए शपथ ली गई। इस दौरान ग्रामीणों को सफाई का महत्व बताया गया। बैठक में अवधेश बिंद, शिवचन यादव, दीनानाथ, सुरेश, बलवंत, सीताराम, महेंद्र आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता विजय बहादुर यादव ने की।

छात्रों ने की कालेज की सफाई

मुहम्मदाबाद : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत शनिवार की शाम सर्वोदय इंटर कालेज खरडीहा के शिक्षकों व छात्रों ने विद्यालय परिसर की सफाई की। स्वतंत्रता सेनानी स्मृति संस्थान के अध्यक्ष विनोद राय ने छात्रों को गांव-गांव में सार्वजनिक स्थलों की सफाई करने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र राय, मुसाफिर राम, रामजी प्रसाद राय, वीरेंद्र कुमार राम, काशीनाथ राय, संजय कुमार, रीना गुप्ता, कृष्ण कुमार मिश्र आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.