Move to Jagran APP

3.5 लाख नौनिहालों ने पी जिंदगी की दो बूंद

By Edited By: Published: Sun, 14 Sep 2014 07:51 PM (IST)Updated: Sun, 14 Sep 2014 07:51 PM (IST)
3.5 लाख नौनिहालों ने पी जिंदगी की दो बूंद

गाजीपुर : पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को तीन लाख 50 हजार 105 बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई गई। महराजगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर ग्रामीणों ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लेकर बूथ पर पहुंचे। हालांकि कई बूथों पर कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं दिखे।

loksabha election banner

अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर ताले लटकते रहे। इसकी शिकायत भी पीड़ित ने जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से दी। पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशासनिक उदासीनता साफ दिखी। प्राथमिक विद्यालयों में टीमों के नहीं होने से लोगों को वापस लौटना पड़ा। रायगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे अकीब ने बताया कि बूथ पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी उन्होंने जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से दी।

वहीं रोट्रैक्ट क्लब गंगा 'ग‌र्ल्स' ने सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत कृष्णा नर्सिग होम में रोटेरियन एसपी श्रीवास्तव ने बच्चों को पालियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर सुनिता सिंह यादव, निधि, प्रियंका दुबे, कविता सिंह, खुशबू, रिंकू, धन्नो, अन्नू रानी, ममता यादव आदि थे। देवकली : डिहिया गांव में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत ब्लाक प्रमुख मोती पासी ने ड्राप पिलाकर किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चिंता यादव, डा. एसके सरोज, शशि प्रभा, सुनीता, ज्ञानती, सिंधु, बिंदू, राणा यादव, दिनेश कुमार, नागेंद्र सिंह, लालबाबू आदि उपस्थित थे।

नैसारा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पल्स पोलियो की शुरूआत बीआरसी बरहपुर के वरिष्ठ सह समन्वयक डा. दीनानाथ सिंह यादव ने की।

पोलियो दिवस पर भी बंद रहे विद्यालय

मुहम्मदाबाद : पल्स पोलियो दिवस पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय महिला चिकित्सालय, पुराना चिकित्सालय परिसर, रामचबूतरा चौक, शाहनिंदा, दुर्गा चबूतरा, इस्लामिया स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कई जगहों पर बच्चों को दवा पिलाई गई।

वहीं निर्देश के बावजूद कई परिषदीय विद्यालय बंद रहे। कुंडेसर के एनपीआरसी जयनारायण उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय तमलपुरा द्वितीय, बकसपुरा, चंदनी व जय नगर बंद मिला। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. निरंजन प्रसाद ने बताया कि 126 बूथों पर 32 हजार 336 बच्चों को पोलियो पिलाई गई। पोलियो खुराक पिलाने को लेकर डा.उमेश कुमार, राजकुमार राय, यूसुफ शाह, सीडीपीओ सुजीत कुमार, वृंदा सिंह, प्रतिभा सिंह, चिंता पांडेय आदि ने बूथों पर घूमकर निरीक्षण किया।

बनाए गए 2009 बूथ

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमपी सिंह ने बताया कि जिले में 2009 बूथ बनाए गए हैं। इसके आलावा अगले दिन घर-घर जाकर टीम बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.