Move to Jagran APP

लोकसभा में होंगे अब साढे़ पच्चीस लाख मतदाता

By Edited By: Published: Sat, 12 Apr 2014 08:04 PM (IST)Updated: Sat, 12 Apr 2014 08:04 PM (IST)
लोकसभा में होंगे अब साढे़ पच्चीस लाख मतदाता

गाजीपुर : लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या अब और बढ़ गई है। शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 25 लाख 56 हजार 7 सौ 21 हो गई है। इसमें 1394729 पुरुष, 1161898 महिला एवं 94 अन्य मतदाता शामिल हैं।

loksabha election banner

इससे पहले जारी की गई सूची में 2533536 मतदाता थे। इसमें 1383537 पुरुष, 1149909 महिला एवं 90 अन्य मतदाता शामिल थे। नई सूची में 23 हजार एक सौ 85 मतदाता बढ़ गए हैं। सभी मतदाताओं को फोटो सहित सूची में शामिल किया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अभी यह सूची बारह अप्रैल तक की है। अभी अंतिम सूची बाद में जारी की जाएगी। उसमें और मतदाता बढ़ेंगें।

नई सूची की मतदाता संख्या

विस पुरुष महिला

- जखनियां 216199 181857

- सैदपुर 190938 159401

- गाजीपुर 178199 149982

- जंगीपुर 181621 151838

- जहूराबाद 201183 169000

- मुहम्मदाबाद 214094 176596

- जमानिया 212495 173224


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.