Move to Jagran APP

प्रधान की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण, पुलिस से हाथापाई

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सपा नेता पर हुए जानलेवा हमले में गिरफ्तार प्रधान को पेशी पर लाते समय ग्र

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 11:51 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 11:51 PM (IST)
प्रधान की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण, पुलिस से हाथापाई

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सपा नेता पर हुए जानलेवा हमले में गिरफ्तार प्रधान को पेशी पर लाते समय ग्रामीण भड़क गए। पुलिस से हाथापाई और अभद्रता हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस और सपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इसको लेकर पुलिस टेंशन में आ गई।

loksabha election banner

रविवार शाम करीब छह बजे सिरसागंज के दरिगापुर भारौल गांव में सपा नेता मुन्नालाल यादव पर भागवत कथा की आरती के दौरान फाय¨रग कर दी गई। सिर में गोली लगने से सपा नेता घायल हो गए, जिनका इलाज आगरा जीजी नर्सिंग होम में चल रहा है। हालत अब खतरे से बाहर है। सोमवार को पुत्र अश्वनी की तहरीर पर जितेंद्र पुत्र रामनरेश, प्रमोद पुत्र रामबहादुर और गांव के प्रधान सुरेश पुत्र नाथूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने प्रमोद व सुरेश को हिरासत में ले लिया। बुधवार सुबह पुलिस दोनों को न्यायालय पेशी पर लाने को रवाना हुई। यह जानकारी प्रधान समर्थकों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय आ गए। इसी दौरान जिला मुख्यालय पर सिरसागंज पुलिस भी आरोपियों को लेकर यहां आ गई। ये लोग कोर्ट परिसर पहुंचे ही थे कि ग्रामीणों ने घेराबंदी कर ली। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को रोक लिया और गालीगलौज करने लगीं। पुलिस ने रोका तो उनके साथ धक्का मुक्की कर दी गई। इस दौरान हाथापाई भी हो गई, जिसको लेकर पुलिस टेंशन में आ गई। बाद में पुलिस फोर्स बुला लिया गया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय पेश किया। इसके बाद ग्रामीण डीएम से मिलने पहुंचे, लेकिन उनकी गैर हाजिरी में एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि सपा नेता को एक युवक ने गोली मारी है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को दी थी। इसके बाद भी सपा नेता की सिफारिश पर प्रधान एवं एक अन्य की गलत नामजदगी कर दी गई। पुलिस सत्ता के दबाव में निर्दोषों को फंसा रही है। मामले की जांच सीओ सिरसागंज को सौंपी है। इस संबंध में पूर्व मंत्री जयवीर ¨सह ने कहा कि सुरेश प्रधान भाजपा समर्थक हैं। इसलिए सपा विधायक के दबाव में झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ भाजपा सडक पर उतरने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

---------

अपहरण-हत्या में फंसाया बेटा:

30 मई को जैन नगर खेड़ा निवासी पंकज जैन का पांच वर्षीय पुत्र कनिष्क की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। दो जून को शव आगरा एत्मादपुर थाना के गांव नगला हरिकेशी के जंगल में कुआं से लाश बरामद हुई थी। सोमवार को पुलिस ने सोनू उर्फ छोटू को गिरफ्तार करते हुए इस घटना का खुलासा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित यादव को बनाया। बता दें अमित यादव एक रिक्शा चालक की हत्या में जेल में निरुद्ध है। इस मामले में अमित की गलत नामजदगी को लेकर परिजन कई लोगों के साथ बुधवार को एसपी से मिले। पिता रामदेव उर्फ कुल्फी का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक उनसे व उनके परिवार से रंजिश मानते हैं। इसी कारण बेटे को झूठा फंसा दिया है। इस मामले की जांच सीओ सिटी ओमकार यादव को सौंपी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.