Move to Jagran APP

वर्तमान सर्किल रेट के छह गुने पर ही देंगे जमीन

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सिक्सलेन को अधिग्रहीत की जा रही जमीन के विरोध में किसान आ गए हैं। मंग

By Edited By: Published: Tue, 04 Aug 2015 09:13 PM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2015 09:13 PM (IST)
वर्तमान सर्किल रेट के छह गुने पर ही देंगे जमीन

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सिक्सलेन को अधिग्रहीत की जा रही जमीन के विरोध में किसान आ गए हैं। मंगलवार को बैठक कर किसानों ने वर्तमान सर्किल रेट के छह गुने मुआवजे पर ही जमीन देने को सहमति जताई है। इसी के विरोध में किसान आंदोलन का मन बना रहे हैं।

loksabha election banner

हाइवे भू अधिग्रहण किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी डीएम विजय किरन आनंद को मांग पत्र सौंपा। किसानों ने बताया हाइवे उसायनी से बनाए जा रहे सिक्सलेन बाइपास मार्ग प्रस्तावित है। उसायनी से इंदरई गांवों के किसानों की जमीन का गजट बिना नोटिस दिए कराना बताया गया है। अब मुआवजा राशि उठाने के लिए सहमति पत्र भरने को दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें वर्ष 2012 के सर्किल रेट के हिसाब से जमीन अधिग्रहीत की गई है, जो गलत है। उन्होंने मांग की कि वर्तमान सर्किल रेट से छह गुना मुआवजा दिया जाए, तभी वह जमीन देने को तैयार होंगे। किसानों ने कहा है अगर मांगें न मानी गई तो सात अगस्त को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय पर किसान संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के गांव शेखूपुर मिलिक, नगला पीपरिया, सांती, बनीपुरा, लालई, आकलाबाद हसनपुर, घुनमई, सेदलपुर, नगला अनुरुद्ध, जेहरपुर बजीरपुर, बिल्टीगढ़, मक्खनपुर, इंदरई आदि गांवों का दौरा कर किसानों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष थान ¨सह यादव, रामगोपाल ¨सह, जगदीश राजपूत, सूबेदार ¨सह, निहाल ¨सह, रामनाथ, ईश्वर दयाल, घमंडीलाल, मुकेश, प्रेम ¨सह, कमलेश, हरिदयाल, रामसहाय, राजेश कुमार, महावीर ¨सह, नीरज कुमार, राजेश कुमार, नीरज ¨सह, रवींद्र ¨सह आदि किसान शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.