Move to Jagran APP

केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर आयो

By Edited By: Published: Mon, 27 Apr 2015 08:55 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2015 08:55 PM (IST)
केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में पार्टी के नेता जमकर गरजे। केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोध साबित करने की कोशिश की। मुआवजे की राशि से लेकर नरेंद्र मोदी के कीमती कुर्ते तक को निशाने पर लिया गया।

loksabha election banner

भूमि अधिग्रहण कानून और प्रदेश में किसानों को मुआवजा वितरण के मुद्दे पर बसपा ने केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश शुरू कर दी है। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और समर्थक जुटे। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आगरा जोन कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप ¨सह ने कहा कि वर्ष 2013 में यूपीए सरकार के जिस भूमि अधिग्रहण कानून का भाजपा ने समर्थन किया था। 2015 में सरकार बनते ही भाजपा ने उस कानून में संशोधन कि क्या जरूरत पड़ी। ये अब सब के समझ में आ गया है। ये संशोधन पूंजीपति घरानों को लाभ देने के लिए किया गया है। जिससे वे किसानों की जमीन जबरदस्ती ले सकें। विधायक राकेश बाबू एडवोकेट ने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद को जनता का चौकीदार बताते हैं, जबकि वह वास्तव में उद्योगपतियों के वफादार हैं। जनधन योजना के जरिए गरीबों से जो अरबों रुपये का धन अर्जित हुआ वह उन्होंने कारपोरेट जगत को दे दिया। इंजीनियर अतुल प्रताप ¨सह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री की ही तरह झूठ बोलने में माहिर है। लैपटॉप, टैबलेट, बेरोजगारी भत्ता एक बार ही बंट सका। कानून व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। थाने से फरियादियों को फटकार कर भगा दिया जाता है। अन्य वक्ताओं ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार पर बर्बाद हो चुके किसानों को मुआवजा अब न बांटने को लेकर सवाल उठाए। धरना प्रदर्शन में हजारों समर्थकों की भीड़ मौजूद रहे। संचालन मंडल कॉर्डिनेटर डा. ज्ञान ¨सह और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सालिग ¨सह ने की।

इस मौके पर त्रिलोक ¨सह कुशवाह, पवन दीक्षित, दिनेश गुर्जर, वकील नवी अफगानी, साबिर कुरैशी, खालिद नसीर, आसिफ नसीर, मोनू जाटव, ठा. उदयवीर ¨सह ने भी विचार व्यक्त किए। मंच पर योगेश प्रताप ¨सह बघेल, श्यौराज जीवन वाल्मीकि, असलम नूरी, लोकेश, अनिल गौतम, विजयपाल ¨सह, बबलू गोल्डी राठौर, डा. हरीशंकर, संदीप शर्मा, तनवीर खां, देवानंद गौतम, जयवीर ¨सह, ताराचंद्र, मुकुल जाटव आदि मौजूद रहे।

वाहनों का रहा टोटा

बसपा के धरना प्रदर्शन के कारण सोमवार को दबरई आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। काफी संख्या में ऑटो और मैजिक गाड़ियौं बसपाइयों द्वारा समर्थकों को लाने ले जाने के लिए बुक करा ली गई थी। इस कारण सुभाष तिराहा पर सुबह 9 बजे से ही वाहनों का टोटा हो गया। जिससे अधिवक्ता, सरकारी कर्मचारी, वादकारी एवं अन्य लोगों को दिक्कत हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.