Move to Jagran APP

होशियार! रात में पैसे के लिए एटीएम पर भरोसा न करें

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: रात को आपात स्थिति में आपका एटीएम कार्ड भी आपको धोखा दे सकता है। लिहाजा

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 07:35 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 07:35 PM (IST)
होशियार! रात में पैसे के लिए एटीएम पर भरोसा न करें

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: रात को आपात स्थिति में आपका एटीएम कार्ड भी आपको धोखा दे सकता है। लिहाजा होशियार रहें। शहर में निजी बैंक शाखाओं की मनमर्जी विपत्ति के समय आपकी मुश्किल और बढ़ा सकती है। अच्छा है कि नकदी की वैकल्पिक व्यवस्था अपने साथ रखें। रात के 11 बजे बाद शहर में शायद ही कोई एटीएम आपको खुला नजर आए।

loksabha election banner

प्रतिस्पर्धा एवं उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए निजी बैंकें अपने खाता धारकों को एटीएम कार्ड तो दे रही हैं, लेकिन एटीएम का संचालन ठीक तरीके से नहीं कर पा रही हैं। यदि दो दिन की भी बैंक बंदी हो जाए तो अधिकांश एटीएम खाली हो जाते हैं। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहते हैं, लेकिन रात्रि के समय बिना कारण बताए एटीएम बंद रखने से खाता धारकों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

दैनिक जागरण की टीम ने गुरूवार की रात 11 बजे शहर का भ्रमण कर एटीएम का हाल जानने का प्रयास किया। रोडवेज बस स्टैंड से कंपनी बाग चौराहा के बीच स्थित ऐक्सिस और ओरिएंटल बैंक का एटीएम 11 बजे बंद मिला। सवा ग्यारह बजे जलेसर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक का एटीएम बंद था। डाकखाना चौराह एवं आसपास स्थित ऐक्सिस, एचडीएफसी एवं आइडीबीआइ और रात साढ़े ग्यारह बजे सरकूलर रोड पर आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम का शटर भी बंद मिला। खास बात ये है कि इन एटीएम के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं मिला। न ही इस तरह की कोई सूचना चस्पा थी कि एटीएम किस कारण से बंद हैं।

आगरा से नहीं लिया सबक

बुधवार रात आगरा के रोहता क्षेत्र में हाईवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर शातिर 14.5 लाख रुपये उड़ा ले गए। इस वारदात से पुलिस महकमे के साथ बैंक अफसरों की भी नींद उड़ गई, लेकिन फीरोजाबाद के अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया। यही वजह थी कि गुरुवार रात शहर के किसी एटीएम पर सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आए।

अफसरों की सुनिए..

सुरक्षा बैंक का जिम्मा

एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंकों को खुद सुरक्षाकर्मी रखने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। पुलिस रात में गश्त करती है, लेकिन हर एटीएम पर तैनात नहीं रह सकती।

राकेश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक।

--

एटीएम बंद करना गलत

एटीएम 24 घंटे चालू रहने चाहिए। रात्रि के समय एटीएम बंद रखना गलत है। किसी भी व्यक्ति को कभी भी धन की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि निजी बैंकों के एटीएम बंद रहते हैं, तो इसकी जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

साधु चरन सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.