Move to Jagran APP

पदयात्रा में सड़कों पर उमड़ा समाजवादी सैलाब

By Edited By: Published: Mon, 21 Apr 2014 07:56 PM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 07:56 PM (IST)
पदयात्रा में सड़कों पर उमड़ा समाजवादी सैलाब

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : सोमवार को लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने पदयात्रा निकाली। जैन मंदिर से शुरु हुई पदयात्रा में सड़कों पर समाजवादी सैलाब उमड़ा। हाथों में सपा के झंडे थामे समाजवादी युवाओं के साथ में सिर पर सपा की टोपी ही सड़कों पर नजर आई।

loksabha election banner

सोमवार दोपहर बाद शुरु हुई पदयात्रा में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के साथ में फर्रुखाबाद विधायक विजय सिंह, सपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई, महानगर अध्यक्ष छुट्टन भाई एवं डा. दिलीप यादव के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे। सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ पद यात्रा करते हुए अक्षय यादव ने लोगों से वोट मांगे। पदयात्रा कंपनी बाग चौराहा, सेंट्रल चौराहा, शास्त्री मार्केट, घंटाघर, नालबंदान, शिकोहाबाद अड्डा होते हुए हाईवे पर जाटवपुरी चौराहा पर पहुंचे।

यहां से काफिला नगला बरी चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचा और सभा में परिवर्तित हो गया। जाटवपुरी चौराहा लोक निर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र अंशुल यादव भी शामिल हो गए । गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सपा सभासद महबूब अजीज और गोविंद अग्रवाल द्वारा कई जगह मीठे शरबत की प्याऊ लगवाई गई। सपा की पदयात्रा में पालिकाध्यक्ष राकेश दिवाकर, आदर्श यादव धन्नू, डा. विनोज यादव, दीपक गुप्ता, अमित वाल्मीकि, योगेश गर्ग, सरफराज खान, शिव कुमार, मंगल सिंह, रवि यादव, अशोक श्रोत्रिय, राजवीर राठौर, यतेंद्र यादव, मनोज यादव, नरेश शंखवार, पुष्पराज यादव, चंद्र मोहन चक्रवर्ती, ठा. अरविंद सिंह, पं.दिनेश चंद्र शर्मा, आदि शामिल रहे।

चुनाव बाद तेज होगा विकास

जाटवपुरी पर पदयात्रा के समापन अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कहा सपा ने घोषणा पत्र के अनुरूप सभी वर्गो एवं जातियों के लिए कल्याणकारी योजनायें लागू की है। विभिन्न विकास कार्य हुए हैं तथा चुनाव बाद इसमें तेजी आएगी। अध्यक्षता कर रहे सपा के जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने कहा सड़क पर उमड़े विशाल जनसमूह से चुनाव परिणाम का फैसला हो गया है। संचालन करते हुये जिला महासचिव डा. दिलीप यादव ने कहा पदयात्रा में नौजवानों के उत्साह और उमंग से स्पष्ट हो गया है जिले में अक्षय की लहर चल रही है। सभा में सांसद अरविंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल, नौशाद सिद्दीकी, छुट्टन भाई, हिकमत उल्लाह खाँ, अंशुल विक्रम, कुलदीप गुप्ता संटू, रामवीर सिंह, बंटू कठेरिया, योगेश गर्ग, अशफाक आदि शामिल थे।

जगह-जगह हुआ स्वागत

सपा प्रत्याशी का जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में सभासद महबूब अजीज, असलम परवेज, गोविंद अग्रवाल, रिहान अली, विवेक अग्रवाल, अकील खां, बबलू, अखलाक बेग, कमल सिंह राठौर, सुगम, रामू गुप्ता, फहीमउद्दीन, फिरासत खान, जफरुल इस्लाम आदि प्रमुख हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.