Move to Jagran APP

जल बर्बादी रोको, संरक्षण की सोचो

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को जल संचयन, तालाबों

By Edited By: Published: Fri, 27 May 2016 07:22 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2016 07:22 PM (IST)
जल बर्बादी रोको, संरक्षण की सोचो

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को जल संचयन, तालाबों बचाओ एवं भूगर्भ जल विषयक रैली निकाल कर समाज को जागरूक किया। विभिन्न मार्गों से गुजरे लोगों ने लोगों को पत्रक बांट कर पानी की बर्बादी रोकने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही नदियों और तालाबों को संरक्षित करने के लिए आम जनता से आगे आने की अपील की। शहर के पीलू तले चौराहे से निकाली गई रैली चौक, बाकरगंज, लाठी मोहाल, ज्वालागंज, आर्यसमाज, ठठराही होते हुए चौक चौराहे में समाप्त हुई। रैली में शामिल जागरूक लोगों ने जाने-अनजाने में की जा रही गलतियों में विराम लगाने की प्रेरणा दी। पानी की बर्बादी रोकिए, पानी बिन क्या है सोचिए जैसे नारों के साथ भ्रमण किया गया। समापन अवसर पर संगठन द्वारा एलान किया गया कि प्रथम चरण में जागरूकता रैली निकाली गई है। द्वितीय चरण में शहर के प्रमुख चौराहों में कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर लोगों से शपथ पत्र भरवाए जाएंगे। वहीं शहर के एक तालाब को गोद लेने की बात कही गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम हयारण, प्रदेश सचिव विनोद कुमार गुप्ता, महामंत्री धर्मेंद्र साहू, अनिल अग्रवाल, कविता रस्तोगी, अमित बिहारी, मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता, आशीष अग्रहरि, वेद प्रकाश गुप्ता, अरुण जायसवाल, अजय गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

loksabha election banner

....................

तालाबों के संरक्षण को चेतना होगा

जन कल्याण महासमिति द्वारा कृष्णा कॉलोनी हरिहरगंज में जागरण के तलाश तालाबों की विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। समाजसेवी बीपी पाण्डेय ने दैवी आपदा, सूखा, जीव जंतुओं एवं वनस्पतियों के प्रभावित होने का कारण जलाशयों का समाप्त होना बताया। कहाकि इसके लिए हम सब दोषी हैं। यदि समय रहते हम नहीं चेते तो जीवन समाप्त होने में देर नहीं लगेगी। इस मौके पर जिला समन्वयक बुद्ध प्रकाश मौर्य, अजय पाल ¨सह चौहान, अंकित श्रीवास्तव, माया, राजू मिश्रा, मीनाक्षी, अनीता, गुड़िया, कामिनी, प्रिया, राम प्रसाद पाण्डेय आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.