Move to Jagran APP

सुरक्षित सफर के लिए समझे अपनी जिम्मेदारी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : यातायात माह के समापन समारोह के अवसर पर सभ्रांत नागरिकों, स्वंयसेवी संस्था

By Edited By: Published: Mon, 30 Nov 2015 06:22 PM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2015 06:22 PM (IST)
सुरक्षित सफर के लिए समझे अपनी जिम्मेदारी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : यातायात माह के समापन समारोह के अवसर पर सभ्रांत नागरिकों, स्वंयसेवी संस्थाओं, व्यापार मण्डल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने कहा कि हर कोई यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने सभी संगठनों को यातायात माह में सहयोग करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पे¨टग प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि वह सड़क पार करते समय दाएं व बाएं देखकर ही आगे बढ़े। डीएम ने प्रतियोगी छात्रों को ईनाम देकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि पुलिस कप्तान राजीव मल्होत्रा ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर चलें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके। अपर पुलिस अधीक्षक राजकमल यादव व क्षेत्राधिकारी नगर वंदना ¨सह ने नियमों का पालन करने के लिए आम जनमानस का आवाहन किया। इस मौके पर समाजसेवी अशोक तपस्वी, यातायात प्रभारी शैलेंद्र ¨सह, सूरजभान ¨सह, सुशील उमराव, राजेश वर्मा, अभिषेक रायजादा, डा. सुशील त्रिपाठी, राजीव मेहरोत्रा, दीपचंद्र शुक्ला, सेराज अहमद, प्रेमदत्त उमराव, मनोज साहू, एमपी ¨सह, कालेजों के प्राचार्य, प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल किशन मेहरोत्रा ने कहा कि यातायात माह का समापन न करके बल्कि अनवरत जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करेंगे और कालेजों में जागरूकता अभियान चलाएंगे।

loksabha election banner

.......

4 लाख 63 हजार समन शुल्क

फतेहपुर : दो पहिया व चार पहिया वाहन चे¨कग में पूरे यातायात माह नवंबर में 4 लाख 63 हजार 300 रुपए समन शुल्क वसूला गया। 1265 ग्रीन कार्ड बनाए गए, बिना हेलमेट के फर्राटा भरने पर 165 छात्रों का चालान किया गया। सायरन, हूटर, लाल-नीली बत्ती लगाकर सफर करने पर 45 चार पहिया वाहनों को पकड़ा गया। छात्रों की निबंध, चित्रकला, क्वीज आदि प्रतियोगिता कराई गईं। यातयात प्रभारी शैलेंद्र ¨सह ने बताया कि वसूला गया समन शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया।

...............

फतेहपुर : पुलिस मार्डन स्कूल के स्वाती मिश्रा, श्वेता ¨सह, करिश्मा ¨सह, शिवांगी एवं महर्षि विद्या मंदिर से श्रेया यादव, तनु ¨सह, कृतिका,श्रेयांश उमराव,रिमझिम, चंद्रा, आरती, किरन ¨सह ,अंजू गौतम ,अजय प्रताप। सेंट जेवियर्स से खुशी ¨सह ,मदीहा जमाल, श्रेष्ठ यादव, मुस्लिम इंटर कालेज से नाजिम कुरैशी ,मो. अरशद, मो. अदनान, साधना ग्रुप आफ इंसीटयूशन से अनुष्का अग्रहरि,¨प्रशू मौर्य ,अंशिका , प्रखर मिश्रा, खुशी , चंद्रप्रकाश, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से ऋषभ् गौतम,सौरभ ¨सह, आकाश पटेल,प्रतीक ¨सह, दिव्यांशी गुप्ता, हर्ष कुमार हैं। वहीं श्लोगन प्रतियोगिता में प्रशांत आशीष , प्रतीक, हर्ष गौतम को सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.