Move to Jagran APP

जीत-हार की गणित से बढ़ रहा तनाव

¨बदकी, संवाद सहयोगी : शनिवार को सम्पन्न हुए प्रधान व सदस्य पद के चुनाव के बाद अब जीत-हार का गुणा-भाग

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 06:12 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 06:12 PM (IST)
जीत-हार की गणित से बढ़ रहा तनाव

¨बदकी, संवाद सहयोगी : शनिवार को सम्पन्न हुए प्रधान व सदस्य पद के चुनाव के बाद अब जीत-हार का गुणा-भाग शुरू हो गया। प्रत्याशी समर्थकों के साथ एक-एक वोट का आंकलन कर रहे हैं। कुछ गांवों में तो मतदान के बाद भी विवाद की ¨चगारी भी सुलग रही है। पुलिस ने यहां पर चूक की तो खून-खराबा हो सकता है। सर्तकता के लिहाज से एसपी ने थानाध्यक्षों व सीओ व को निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। प्रधान व सदस्य पद के चुनाव में एक-एक वोट के लिए जद्दोजहद होती रही। मतदान के दूसरे दिन जिताऊ प्रत्याशियों के दरवाजे चौपालें सजीं। समर्थक प्रत्याशियों को एक-एक वोट का गणित समझाते रहे। बूथ पर मौजूद रहे पो¨लग एजेंटों ने चुनाव का रुख साफ करते रहे। गांव में कई जिताऊ प्रत्याशियों के लिए कमजोर प्रत्याशी वोट कटवा साबित हुए। बड़ी ग्राम सभाओं में राजनीतिक के चाणक्यों ने जीत हासिल करने के लिए वोट कटवा प्रत्याशी भी खड़ा किया था। ¨बदकी तहसील की बड़ी ग्राम सभाओं में डीघ, मौहार, गुनीर, जाफराबाद, सिजौली, छीछा, नंदापुर, जाफरगंज, बकेवर, डारी, देवमई, गोहरारी, चांदपुर, दपसौरा आदि चुनाव खासा दिलचस्प रहा। यहां पर राजनैतिक दिग्गजों के करीबी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के बाद जहां विवाद की ¨चगारी सुलग रही है, उसमें समसपुर, आलमगंज, डीघ, गुनीर, कोरवां, मड़रांव, गोहरारी, नरैचा, बकेवर, डारी, सुजावलपुर, रारी आदि शामिल हैं।

loksabha election banner

........

कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसडीएम जेएन सचान, सीओ आरके वर्मा ने कहा जिसने भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे गांवों पर पहले से ही प्रशासन की निगाह है। लोगों को भी चिह्नित किया जा चुका है। कुछ भी गड़बड़ हुआ तो मुकदमा दर्ज होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.