Move to Jagran APP

ताकत दिखा बाहुबलियों ने की दावेदारी

फतेहपुर,जागरण संवाददाता: दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत की 11 सीटों के लिए 173 पर्चे

By Edited By: Published: Sat, 03 Oct 2015 08:42 PM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2015 08:42 PM (IST)
ताकत दिखा बाहुबलियों ने की दावेदारी

फतेहपुर,जागरण संवाददाता: दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत की 11 सीटों के लिए 173 पर्चे दाखिल हुए। लाव-लश्कर के साथ नामांकन कराने पहुंचे बाहुबलियों ने आम जनमानस का ध्यान खींचा। दूसरे चरण का नामांकन व पहले चरण के लिए नाम वापसी और चुनाव चिन्ह वितरण से कलेक्ट्रेट में अफरातफरी का माहौल रहा। चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल को समर्थकों पर नियंत्रण पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई बार बैरियर और प्रवेश द्वार पर समर्थक और पुलिस की तू-तू मैं-मैं भी हुई। सपा नेता संतोष द्विवेदी से तो पुलिस से झड़प हो गई। एडीएम न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग आफीसर आलोक कुमार, सहायक रिटर्निंग आफीसर शिव प्रसाद ने सुबह आठ बजे से शाम चार बजे के बीच कुल 173 पर्चे स्वीकार किए। दस बजे तक तो इक्का-दुक्का पर्चा ही आए, इसके बाद बढ़ी भीड़ से अफरातफरी का माहौल हो गया। सीओ सिटी वंदना ¨सह, निवेश कटियार और एसओ शिवमंगल ¨सह, समेत भारी पुलिस बल समर्थकों पर काबू पाने के लिए तैनात रहा। अध्यक्ष पद की दौड में शामिल अभय प्रताप उर्फ पप्पू ¨सह की पत्नी निवेदिता ¨सह, धनंजय दुबे की पत्नी संध्या दुबे, सांतो धरमपुर वार्ड से पर्चा दाखिल किया। उधर शिव प्रताप ¨सह की पत्नी वंदना ¨सह व इंदू ¨सह ने रमवां पथुआ,से राम प्रताप ¨सह गौतम की पत्नी अपर्णा ¨सह, सपा नेता धीरेंद्र ¨सह की मां प्रेमा देवी, किरन शुक्ला, प्रथम चंद्र साहू, महेंद्र यादव, अनुपमा ¨सह ने रायपुर भसरौल, रामधनी ¨सह व सूर्यभान फौजी ने अलादातपुर, अनीता त्रिपाठी व राजेन्द्र बहादुर ¨सह, शिव प्रसाद त्रिपाठी, राजारंजीत ¨सह ने कोराई, संगीता देवी, काया पासवान, आरती पांडेय, राजरानी व मुन्ना ¨सह ने खेसहन,बबलू कालिया व विकास मिश्रा, जगपति ¨सह ने असवार तारापुर, कौशल्या व भावना विश्वकर्मा ने शाखा वार्ड पर्चा दाखिल किया। सपा के धीरेंद्र ¨सह, भाजपा के रामप्रताप, व अभय प्रताप ¨सह के साथ भारी हुजूम चर्चा का विषय रहा। बता दें कि नामांकन के पहले दिन कुल 140 और दूसरे दिन 173 पर्चे दाखिल हुए। दो दिनों में 11 सीटों के लिए 311 पर्चे दाखिल हुए है। दूसरे चरण के पर्चो की जांच 4 से पांच अक्टूबर, नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन 6 अक्टूबर को होगा।

loksabha election banner

.........

पहले चरण के 14 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ा

फतेहपुर : शनिवार को पहले चरण के उम्मीदवारों को नाम वापसी का मौका दिया गया था। नौ सीटों पर 14 ऐसे उम्मीदवार रहे जिन्होंने चुनाव से पहले मैदान छोड़ दिया। इसके बाद शेष उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए।

.......

बीडीसी के कहां कितने दाखिल्र

- ब्लाक - कुल सीटें - दाखिल पर्चे

तेलियानी - 72 - 423

हसवा - 99 - 668

बहुआ - 85 - 559

नोट- दो दिनों में दाखिल पर्चो का विवरण हैं।

........

किस वार्ड में कितने दाखिल हुए पर्चे

- वार्ड अलादातपुर से 21, कोराई से38, असवारतारापुर से 27, अयाह से 33, शाह से 31, शाखा से 27, खेसहन से 32, रमवा पंथुआ से 32, रामपुर थरियांव से 21, सांतो धरमपुर से 30 व रायपुर भसरौल से 19 पर्चे दाखिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.