Move to Jagran APP

हाड़ कंपाने लगी ठिठुरन, किसान की मौत

By Edited By: Published: Fri, 28 Dec 2012 09:50 PM (IST)Updated: Fri, 28 Dec 2012 09:50 PM (IST)
हाड़ कंपाने लगी ठिठुरन, किसान की मौत

फैजाबाद, हाड़ कंपाने वाली ठिठुरन ने जनजीवन अस्त व्यवस्थ कर दिया है। सदर तहसील क्षेत्र मोहतसिनपुर गांव में किसान वैद्यनाथ मौर्य (48) की ठंड से मौत हुई है। उपजिलाधिकारी सदर राम सहाय यादव के मुताबिक उसके पेट में दर्द व बीमारी के कारण मौत हुई। इसकी जांच कराई जा रही है। ठंड से यह पहली मौत मानी जा रही है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

loksabha election banner

शहर की मुख्य सड़के व बाजार सरेशाम सूनी नजर आने लगीं हैं। अलाव से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ठंडक गरीबों व निराश्रितों पर भारी पड़ रही है। ठंड से निपटने के लिए प्रशासन के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है। जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने राहत आयुक्त को पत्र भेज अलाव के लिए तीन लाख रुपए की अतिरिक्त डिमांड की है। स्कूल व कालेज पहले ही बंद हैं। उपजिलाधिकारी सदर ने बीती रात निराश्रितों रिक्शा चालकों, कुष्ठ रोगियों को कम्बल बांटा है।

संवादसूत्र बीकापुर के मुताबिक भीषण शीतलहर में गांवों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। क्षेत्र को 59 ग्राम पंचायतों का ठंड के मारे बुरा हाल है। तहसील प्रशासन द्वारा अलाव जलवाने के निर्देश कोरे साबित हो रहे हैं।

उप जिलाधिकारी आरपी मिश्र ने बताया कि सभी खंड विकास अधिकारियों को जंगली लकड़ी कटवाकर प्रधान के माध्यम से अलाव जलवाने के लिए कहा गया है। लेखपाल इसकी निगरानी करेंगे, लापरवाही करने पर दंडित भी किया जाएगा।

-----------

समाजसेवी आगे आए

फैजाबाद :भीषण ठंड को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़ कर राहत कार्य तेज कर दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता मो. अतहर शम्सी के नेतृत्व में लोगों से नए व पुराने गर्म वस्त्र एकत्रित करके जरूरतमंदों तक बांटना शुरू किया है। खिदमत चैरिटेबिल ट्रस्ट के नितिन गुप्ता, मो. असलम खान व मो. आरिफ प्रियदर्शी हेल्प फाउंडेशन फार पुवर वेलफेयर के प्रशांत कुमार मौर्य, अभिजीत श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, यूथ राउंड टेबिल सोसाइटी के दानिश अहमद व स्पीक फाइन के शोएब खान आदि इस कार्य में सक्रिय रहे।

शुक्रवार को बीड़ी मजदूर यूनियन के वजीरगंज जप्ती स्थित कार्यालय पर 100 से अधिक लोगों को गर्म वस्त्र बांटे गए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है कि जो लोग गर्म वस्त्र दान करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबरों 9335870621 व 9305896707 पर संपर्क कर योगदान कर सकते हैं। वस्त्र वितरण के कार्यक्रम में अभिजीत श्रीवास्तव, लवकुश गुप्ता, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता, मो. असलम, मो. आरिफ, दानिश अहमद, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत मौर्या व शोएब खान मौजूद रहे।

युवा सपा नेता विवेक मिश्र ने अयोध्या में 18 गरीबों को रजाई दी और 12 को कंबल वितरित किया। इस मौके पर सभासद कुंवर देवेश सिंह, यूथ बिग्रेड के नगराध्यक्ष महंत महर्षि दास, संतोष द्विवेदी, डॉ. विनोद मिश्र, अभय आचारी, बलराम यादव, संतप्रसाद मिश्र, अवधेश यादव, सौरभ मिश्र आदि मौजूद थे।

---------- -------

सामुदायिक केंद्र बने रैन बसेरा

फैजाबाद नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने भी ठंड से गरीबों को राहत दिलाने के लिए पहल शुरू की है। परियोजनाधिकारी सुधाकांत मिश्र ने बताया कि सभी सामुदायिक केंद्रों को रैन बसेरा में तब्दील कर दिया गया है, जहां अलाव की व्यवस्था की गई है।

--------------

खेती के लिए बरदान

ठंड जहां आम लोगों के लिए मुसीबत बनी हैं, वहीं किसानों के लिए बरदान साबित हो रही है। गेहूं की फसल के साथ-साथ दलहन की फसलें भी फायदेमंद साबित हो रहीं हैं। आलू पर ही मामूली असर होने के आसार हैं। जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट के मुताबिक 21 दिन पूर्व बोई गई गेहूं के लिए मामूली सिंचाई के साथ यूरिया डालने किसानों के लिए बेहतर साबित होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.